PM Kisan Yojana: इस राज्य के 21 लाख लोगों को नहीं मिलेगी 13 वी किस्त, देखें इसकी बड़ी वजह

PM Kisan 13th Instalment: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त लगभग सभी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। पीएम किसान योजना के तहत करीब 10 करोड़ से अधिक किसानों को किस्त प्रदान की गई थी। कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में 13वीं क‍िस्‍त द‍िसंबर के अंत में आने की बात कही जा रही है। मोदी सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना के तहत पात्र क‍िसानों को हर साल 6 हजार रुपये तीन क‍िस्‍तों में द‍िये जाते हैं। 12वीं क‍िस्‍त खातों में ट्रांसफर क‍िये जाने से पहले लाखों लोगों का नाम ल‍िस्‍ट से हटाया गया था।

PM Kisan Yojana: इस राज्य के 21 लाख लोगों को नहीं मिलेगी 13 वी किस्त, देखें इसकी बड़ी वजह

पीएम किसान योजना: सरकार को लगातार शिकायत मिल रही थी कि देश भर में कई लोगों द्वारा अपात्र होने पर भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का फायदा उठाया जा रहा है। इसके बाद सरकार ने मामले को ध्यान में रखते हुए तहसील स्‍तर पर भूलेखों का सत्‍यापन कराने के साथ ही सोशल वेर‍िफ‍िकेशन भी कराया।इसमें अलग-अलग राज्‍यों से लाखों लोग योजना के ल‍िए अपात्र म‍िले। अकेले उत्‍तर प्रदेश से ही अपात्रों की संख्‍या 21 लाख है। इन क‍िसानों का ल‍िस्‍ट से काटा जा चुका है, ऐसे में इन्‍हें 13वीं क‍िस्‍त का भी फायदा नहीं म‍िलेगा।

पीएम किसान योजना: केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य के अधिकारियों को पीएम किसान योजना से अपात्र लोगों को बाहर करने के कठोर निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत कई लोगों को लाभार्थी से हटा दिया गया है। सरकार द्वारा लगातार पीएम किसान योजना का गलत फायदा उठाने वाले अपात्र लोगों की तलाश की जा रही है। पहचान होने के बाद ऐसे लोगों को र‍िकवरी के ल‍िए नोट‍िस भेजा जा रहा है। नोट‍िस के माध्‍यम से उनसे सभी धनराश‍ि वापस करने के ल‍िए कहा जा रहा है। पैसा नहीं लौटाने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Kisan News:- PM Kisan Yojana: किसानों को अब 2000 की किस्त के साथ 3000 की गारंटीड मासिक पेंशन भी मिलेगी, देखें कैसे

पीएम किसान योजना: नहीं मिलेगा 13वीं क‍िस्‍त का फायदा: अगर आपने अभी तक भी अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्‍द से जल्‍द यह काम कर लें। पात्र होने के बावजूद ई-केवाईसी नहीं कराने वाले कुछ लोगों को भी 12वीं क‍िस्‍त का फायदा नहीं म‍िला है। ऐसे में यद‍ि आपने जल्‍द से जल्‍द ई-केवाईसी नहीं कराया तो आप 13वीं क‍िस्‍त से वंच‍ित रह सकते हैं।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love