PM Kisan Yojana: पीएम योजना की 13वी किस्त की तारीख हुई कन्फर्म, इन लोगों को नहीं मिलेगा पैसा

खबर शेयर करें

PM kisan Yojana update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 वी किस्त आने के बाद लाभार्थियों को लंबे समय से पीएम योजना की 13 वी किस्त आने का इंतजार था। लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वी किस्त का इंतजार करने वाले किसानों को जल्द ही योजना का पैसा मिलने वाला है। पीएम किसान योजना की यह राशि केंद्र सरकार द्वारा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। अब तक केंद्र सरकार द्वारा कुल 12 किस्ते लाभार्थियों के खाते में जमा कर दी गई है और जल्द ही पीएम योजना की अगली किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। आज हम आपको पीएम किसान योजना की 13 वी किस्त की तारीख बताएंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: पीएम किसान योजना की 12 वी किस्त में 8.42 करोड़ किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया गया था। पीएम किसान योजना में कई किसानों को पात्र माना गया था जिसके बाद सरकार द्वारा योजना पर सख्ती बरती गई। कृषि उपनिदेशक रामप्रवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान योजना की 13 वी किस्त 15 से 20 जनवरी तक किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। इसके लिए आपको 7 जनवरी तक आधार लिंक और ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य रहेगा अन्यथा आपके खाते में किस्त नहीं आएगी। इसके अलावा बैंक में जाकर आधार ल‍िंक्‍ड बैंक खाते को NPCI में सीड करा लें। यद‍ि ल‍िस्‍ट में शाम‍िल क‍िसी क‍िसान के उपरोक्‍त तीनों काम नहीं हो पाए तो उसकी पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की राश‍ि रुक जाएगी।

PM kisan Yojana update: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष किसानों को ₹6000 की राशि प्रदान की जाती है। लाभार्थ‍ियों को यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में द‍िया जाता है। प‍िछले द‍िनों कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने संसद में बताया था क‍ि अगस्‍त से नवंबर वाली 12वीं क‍िस्‍त में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या 8.42 करोड़ हो गई है। पहली क‍िस्‍त में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या 3.16 करोड़ थी।

पीएम किसान योजना 13 वी किस्त अपडेट: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई किसानों को अपात्र माना गया था और इसकी शिकायत भी सरकार पर दर्ज हो रही थी। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा योजना पर ध्यान देते हुए तहसील स्तर पर वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए और अपात्र किसानों को योजना से बाहर कर दिया गया। लि‍स्‍ट में अपना नाम चेक करने के ल‍िए आप पीएम‍ क‍िसान की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का सबसे ज्‍यादा फायदा 11वीं क‍िस्‍त में 10.45 करोड़ क‍िसानों को हुआ था।


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *