Pm Kisan Samman Nidhi Yojana: इस योजना में सभी मध्यमवर्गीय किसानों को न्यूनतम आय के रूप में प्रति वर्ष ₹6,000 की सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान को प्रति वर्ष ₹6000 का भुगतान तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
जानिए 13वीं किस्त update
13वीं किस्त में pm Kisan YOJNA के लाभार्थियों की संख्या में गिरावट आ सकती है. 12वीं किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी सूची से लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के नाम काटे गए थे. और up me देखे तो उत्तर प्रदेश से 21 लाख से ज्यादा लोगों के नाम काटे गए ।
13वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को निम्न लिखे गए कार्यों को करना आवश्यक हे।
13वीं किस्त को लाभ उठाने के लिए ये काम h जरूरी
. किसान के भूमि रिकॉर्ड पर यह मार्क्ड हो कि किसान वास्तव में उस जमीन का मालिक है।
. किसान का ई-केवाईसी करा ली हो।
. बैंक खाता आधार और मोबाइल नंबर से लिंक हो।
. बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (npci) से भी जुड़ा होना चाहिए।
लाभार्थियों की लिस्ट में करे अपना नाम चेक:–
Pm Kisan YOJNA का लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं, इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Official website:–pmkisan.gov.in
पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606

