PM Kisan Yojana: अगर यह मैसेज आया है तो नहीं मिलेगी 13 वी किस्त, देखें क्या रहेंगी शर्तें

खबर शेयर करें

पीएम किसान योजना: देश में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है जिसमें देश के विभिन्न वर्गों को लाभ मिल रहा है । इन योजनाओं के तहत लोगों को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कहीं कल्याणकारी योजनाएं बनाई  गई है।केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक विशेष योजना है इसमें किसानों को हर 4 माह में ₹2000 की किस्त मिलती है जो साल में कुल ₹6000 होती है।

PM Kisan Yojana: अगर यह मैसेज आया है तो नहीं मिलेगी 13 वी किस्त, देखें क्या रहेंगी शर्तें

PM kisan Yojana: इस योजना से  किसानों को कुल 12 किस्ते मिल गईं है और किसानों को 13 वीं किस्त का इंतजार है। योजना में कुछ बदलाव के कारण अगर आपके किसान योजना स्टेटस में कुछ मैसेज आता है जिसके बारे में आपको कुछ पता ना हो इस वजह से आप की 13वीं किस्त अटक सकती है। इसलिए जल्द से जल्द लाभ ले रहे किसानों को इस मैसेज के बारे में जानने की  जरूरत है।

जानिए किस संदेश से अटक सकती है किश्त:–

PM Kisan Yojana: अगर आपके pmkisan.gov.in पोर्टल पर स्टेटस में लैंड साइडिंग(land seeding) और ई-केवाईसी  e–kyc में‘नहीं’ लिखा है तो आपकी किश्त अटक सकती हैं। लाभ मिलते रहे इसके लिए आपको अपने स्थानीय कृषि कार्यालय से संपर्क करना होगा या हेल्पलाइन पर कॉल करना चाहिए।

आज के इंदौर मंडी भाव ( Indore Mandi Bhav Today )

कैसे व कहा देखें संदेश (massage)

• पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को किसान पोर्टल  pmkisan.gov.in पर जाकर मैसेज के स्टेटस  की जानकारी मिलेगी।

pmkisan.gov.in पोर्टल से लाभार्थी की स्थिति का चयन करना होगा। इसके बाद पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं। फिर  स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरे और सब्मिट करे ।

• सबमिट करने के बाद आपका स्टेटस दिखाई देगा e–kyc  और land seeding के अलावा  यहां आपकी पात्रता भी पता चल जाएगी। जब इन तीनों में ‘नहीं’ लिखा होगा तो किस्त अटक सकती है और अगर ‘हां’ लिखा है तो आप  किश्त  का लाभ उठा सकते है।


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *