pM kisan : इन किसानों को 30 नवंबर तक मिलेगा पूरे 2,000 रुपये का फायदा, जानिए

3 Min Read
खबर शेयर करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के देशभर में करोड़ों लाभार्थी हैं. यह केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत सरकार सीमांत और गरीब किसानों के खाते में 6,000 रुपये की आर्थिक मदद ट्रांसफर करती है. इस योजना के तहत हर खाताधारक के खाते में 2,000-2,000 रुपये की किस्त तीन बार ट्रांसफर की जाती है. अब तक सरकार ने इस योजना की 12 किस्त (PM Kisan Scheme 12th Installment) जारी की है. सरकार ने योजना की 12 वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की थी, लेकिन बहुत से किसानों के खाते में उस समय पैसा नहीं पहुंचा था.अगर आपको भी 17 अक्टूबर को पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के पैसे नहीं मिले थें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको जल्द ही यह पैसे मिल जाएंगे.

30 नवंबर 2022 को आएगा पैसा
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त के पैसे करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं, लेकिन बहुत ऐसे भी किसान थे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला है. 12वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी (PM Kisan Scheme E-KYC) करना आवश्यक था. ऐसे में जिन किसानों ने इस काम को पूरा नहीं किया था, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला है. वहीं बाद में जिन लोगों ने अपनी केवाईसी करवा लिया है उन्हें इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 30 नवंबर को इन किसानों के खाते में 2,000 रुपये किस्त ट्रांसफर कर देगी.

पैसे न मिलने पर कहां करें शिकायत
पीएम किसान योजना के तहत अगर ई-केवाईसी करवाने के बाद भी आपको योजना की 12वीं किस्त 30 नवंबर 2022 तक नहीं मिलता है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए कृषि विभाग ने टोल फ्री जारी किया है. यह नंबर है 18001155266, 011-23381092 और 011-24300606. इसके अलावा आप ईमेल आईडी [email protected] पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *