पीएम किसान मानधन योजना बनेंगी किसानों का सहारा, सालाना मिलेंगे 36,000 रूपए, ऐसे उठाना होगा लाभ

5/5 - (1 vote)

PM Kisan Mandhan Scheme: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा 31 मई 2019 को  शुरू की गई। इस  योजना को देश के किसानों के लिए शुरू किया गया था। सरकार द्वारा किसानों के लिए  यह एक प्रकार की पेंशन योजना है।

PM Kisan Mandhan Scheme के तहत 60 साल की उम्र के बाद सरकार द्वारा पेंशन देने का प्रावधान है। इस योजना में 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी छोटे और सीमांत किसान आवदेन कर सकता है,अगर कोई किसान 18 वर्ष की आयु में इसे शुरू करता है तो उसे प्रीमियम राशि मासिक ₹55 व सालाना ₹660 देने होंगे। और अगर कोई किसान 40 वर्ष की आयु में इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे मासिक ₹200 प्रीमियम व सालाना ₹2400 प्रीमियम राशि देने होंगे। और 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये महीना या 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी।

PM Kisan Mandhan Scheme पात्रता

पीएम किसान मानधन योजना के पात्र वे सीमांत और छोटे किसान हैं जिसके पास 2 हेक्टेयर एवं इससे कम जमीन है और जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है वह इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। ऐसे किसानों का नाम 1 अगस्त, 2019 तक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड में भी होना चाहिए। आवेदन करने वाले किसानों की मासिक आय 15,000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए।

पीएम किसान मानधन योजना आवदेन दस्तावेज

•आधार कार्ड
•पैन कार्ड
•पहचान पत्र
•आय प्रमाण पत्र
•जमीन के कागजात (खतौनी, खसरी)
••बैंक का पासबुक
•मोबाइल नंबर
•पासपोर्ट साइज फोटो।

PM Kisan Mandhan Scheme आवदेन प्रक्रिया

पीएम किसान मानधन योजना के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है या आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा कर सेल्फ एनरोलमेंट के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते है।प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना Helpline Number– 1800 267 6888

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love