PM Jan Dhan Yojana Payment: भारत का एक वित्तीय समावेशन जो कि देशभर के सभी नागरिकों के लिए खुला है। इस योजना का प्रारंभ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2014 को किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य देशभर के नागरिकों के लिए वित्तीय सेवाओं जैसे बैंक खातों, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा और पेंशन तक सस्ती पहुंच का विस्तार करना। पीएम जन धन योजना बैंक खाते देशभर के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो कि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा करते हुए प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
PM Jan Dhan Yojana Payment
वित्त सेवा विभाग, अथवा वित्तीय मंत्रालय द्वारा संचालित, इस योजना के अंतर्गत पहले दिन ही 1.5 करोड़ व्यक्तियों द्वारा बैंक खाते ओपन कराए गए थे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार किसी भी वित्तीय समावेशन के अभियान तहत सबसे अधिक 18,096,130 खाते खोले गए हैं। 27 जून 2018 तक, 318 मिलियन से अधिक बैंक खाते खोले गए और योजना के तहत 792 बिलियन रू (US$12 बिलियन) से अधिक जमा किए गए थे। इस योजना का लाभ देश के करोड़ो नागरिक प्राप्त कर रहे हैं जिसमें आप भी इस प्रकार की योजना का लाभ चाहते हैं, तो आपके लिए इस लेख के माध्यम से योजना से जुड़ी समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त होने वाली है।
PM Jan Dhan Yojana Payment
आर्टिकल का नाम | पीएम जन धन योजना पेमेंट |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
कब प्रारंभ हुई | 15 अगस्त 2014 |
किसके द्वारा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
योग्यता | देश की सभी गरीब नागरिक |
श्रेणी | पेमेंट लिस्ट |
पेमेंट लिस्ट कब जारी होगी | 20 फरवरी 2023 |
लाभार्थी | आवेदक नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmjdy.gov.in |
जन धन योजना का पैसा कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत देश भर के लाखों नागरिकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। यह वित्तीय सहायता वे बैंक खाता का उपयोग करते हुए प्राप्त कर रहे हैं। पीएम जन धन योजना के अंतर्गत अब तक नागरिकों के लिए करोड़ों रुपए का लाभ दिया जा चुका है और एक बार फिर से पेमेंट लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट आप सभी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं इस कारण इस लेख के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना हेतु पात्रता
• जन धन योजना के लिए, देशभर के सभी फाइनेंशली रूप से कमजोर व्यक्ति आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
• पीएम जन धन योजना में आवेदन करने वाली व्यक्ति की आयु 10 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।• पीएम जन धन योजना बैंक खाता देशभर के सभी श्रेणी के नागरिक ओपन करा सकते हैं।
• ऑनलाइन आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी सरकारी पद या नौकरी पर नहीं होना चाहिए।
• हर राष्ट्रीय कृत बैंक में पीएम जन धन योजना खाता सुविधा उपलब्ध कराई गई है।पीएम जन धन योजना पेमेंट कैसे चेक करें?
• उम्मीदवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट शhttps://pmjdy.gov.in पर जाना होगा।होम पेज पर आपके लिए सबसे पहले “बैंकिंग सुविधाओं” पर जाना होगा |
• अब आप लॉगइन पेज पर आईडी क्रमांक एवं आधार क्रमांक इत्यादि दर्ज करें।
• जानकारी जमा करते ही ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप दर्ज करने के बाद, सबमिट करें।
• पीएम जन धन योजना बैंक खाते की स्थिति उपलब्ध होगी।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ
• प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत देश भर के करोड़ व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
• पीएम जन धन योजना के अंतर्गत देशभर के लाखों-करोड़ों व्यक्तियों के खाते ओपन कराए जा रहे हैं।
• जनधन योजना के खाते निशुल्क ही ओपन कराए जा रहे हैं।जन धन योजना बैंक खाते की सहायता से आप बैंकिंग, सेविंग, डिपॉजिट, क्रेडिट, फाइनेंस, इंश्योरेंस, और लोन, सुविधाएं प्रदान की जा रही है।• इस बैंक खाते में आप अधिकतम एक लाख रुपए की राशि जमा कर सकते हैं।
• पीएम जन धन योजना के बैंक खाते में आप को प्रतिमाह 10 हजार रुपए का लेनदेन प्रदान किया जाता है।
• रुपे डेबिट कार्ड भी पीएम जन धन योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाता है।
• समस्त सरकारी योजना एवं हर क्षेत्र में आप यह बैंक खाता उपयोग कर सकते हैं।

