प्रधानमंत्री जनधन योजना में यह भी लें सकेंगे लाभ, योजना में मिलेंगे 10,000 रूपए, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

4/5 - (1 vote)

PMJDY 2023: प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत 2014 मै प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। PMJDY उन गरीब वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है जिनके पास अभी तक किसी भी तरह का बैंक खाता नहीं है  ,देश के कई नागरिक ऐसे हैं जिनके पास किसी भी योजना का लाभ पाने के लिए बैंक से संबंधित कोई विवरण नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री ने जन धन योजना की शुरुआत की ताकि गरीबों जनता को बैंक से जोड़ा जा सके और प्रधानमंत्री जन धन ( PM Jan Dhan Account ) खाते के जरिए सीधे आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोला गया प्रधानमंत्री जन धन खाता खाताधारक को कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ देगा
एवम् यह योजना दुर्घटना बीमा भी प्रदान करती है ।
अगर पीएम जनधन  खाताधारक को कुछ हो जाता है तो उसे 30 हजार रुपये मिलते हैं ,यदि खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को 1 लाख रुपये मिलते ।

PMJDY के  लाभ

•बिना बैंक वाले व्यक्ति के लिए एक बुनियादी बचत बैंक खाता खोला जाता है ।
• PMJDY खातों में कोई न्यूनतम शेषराशि बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
•PMJDY खातों में जमा राशि पर ब्याज मिलता है। •PMJDY खाताधारक को रूपये डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है।
•प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ ले आवेदन में लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं:–
Official website: pmjdy.gov.in

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love