हरियाणा सरकार द्वारा Pashu Kisan Credit Card योजना शुरू की गई है इस योजना मे किसानों को पशुपालन में सहायता प्रदान करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) शुरू किया गया है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की तरह ही है।
इसके तहत अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी। इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी।
बैंकर्स कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिलेगा। Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत ऋण की राशि 6 बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी। यह राशि लाभार्थी को 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगी जिस दिन से पशुपालक को पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी।
गाय, भैंस एवम् बाकि पशुओं के लिए कितना पैसा मिलेगा
गाय के लिए 40,783 रुपए मिलेंगे।
भैंस के लिए 60,249 रुपए मिलेंगे. यह प्रति भैंस होगा.
भेड़ बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे।
मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए ।
पशु किसान कार्ड के लिए क्या होगी पात्रता
–आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
–आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड।
– मोबाइल नंबर।
–पासपोर्ट साइज फोटो।
–पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
–जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा।

