सस्ते रेट पर ना बेचें प्याज, भंडारण गृह बनाने के लिए यहां मिल रहे 87 हजार रुपये

खबर शेयर करें

राजस्थान में प्याज की उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए स्टोरेज हाउस यूनिट स्थापित करने का विकल्प दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है

देशभर में प्याज की खेती करने वाले किसान बुरे हालात में हैं. प्याज का रेट इतना गिर गया है कि किसानों से व्यापारी 4 रुपये से कम रेट में एक किलो प्याज खरीद रहे हैं. वहीं क्विंटल के हिसाब से प्याज का रेट 500 रुपये किलो तक पहुंच चुका है. स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने चलते किसानों को अपनी फसल कम रेट में बेचनी पड़ रही है. किसानों द्वारा अपनी फसल सड़कों पर फेंकने की खबरें भी आ रही हैं. इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार किसानों को प्याज की भंडारण संरचना बनाने के लिए 87500 का अनुदान दे रही है.

प्याज भंडारण संरचना बनाने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी

इस इकाई को बना कर किसान अपना प्याज स्टोर कर सकेंगे. इससे अपनी फसल को सही वक्त पर सही कीमत पर बेच सकेंगे. प्याज भण्डारण संरचना (25 मीट्रिक टन क्षमता) निर्माण हेतु इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि रुपये 87500 अनुदान देय है. इस संरचना पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदक के पास न्यूनतम 0.5 है भू-स्वामित्व होना आवश्यक है.

किसान प्याज भंडारण संरचना के निर्माण पर सब्सिडी पाने के लिए राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर भी जाकर आवेदन कर सकता है.  आवेदन करते वक्त किसानों के पास आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल( 6 महीने से अधिक पुरानी न हो)  होना जरूरी है

भौतिक सत्यापन के बाद किसानों के खाते में भेजी जाती है राशि

आवेदन करने के बाद किसानों प्याज भंडारण संरचना के निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी. स्वीकृति के बाद गठित कमेटी द्वारा सत्यापन किया जा सकेगा. भौतिक सत्यापन के बाद अनुदान राशि का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी.

SOURCE BY – AAJTAK


खबर शेयर करें