नींबू की खेती: आसानी से अधिक मुनाफा दे सकती नींबू की खेती, देखिए कैसे करनी है नींबू की खेती

5/5 - (1 vote)

Lemon Farming: कम लागत में अधिक मुनाफा दिला सकती है निम्बू की खेती, इस तरह से किसानो को करना होगा खेती, यह नींबू अन्य के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है। इसका उपयोग लोग चाय से लेकर अचार बनाने तक में करते हैं। ऐसे में इस नींबू की डिमांड बढ़ना स्वभाविक है। डिमांड के साथ-साथ किसानों का मुनाफा भी बढ़ेगा।

मार्केट में रहती है निम्बू की डिमांड

कम लागत और ज्यादा मुनाफा के चलते किसानों के बीच औषधीय पौधों की खेती का चलन बढ़ा है। नींबू की खेती से भी किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसी ही एक प्रजाति है हजारी नींबू बाजार में इस नींबू का रेट 100 रुपये किलो तक पहुंच जाता है। यह सबसे अधिक डिमांड वाले नींबू होते हैं। जिनका कलर नारंगी जैसा होता है।

निम्बू की खेती करने का तरीका

यह नींबू अन्य के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है। इसका उपयोग लोग चाय से लेकर अचार बनाने तक में करते हैं। ऐसे में इस नींबू की डिमांड बढ़ना स्वभाविक है। डिमांड के साथ-साथ किसानों का मुनाफा भी बढ़ेगा। इस नींबू की खेती करने से पहले खेत में जुताई कर पूरी तरह क्षेत्र को तैयार कर लें। जहां पौधे लगाएं उस जगह पर करीब एक फीट गहरा गड्ढा कर दें। उसमें पानी डालकर छोड़ दें।जब पानी सूख जाए तो पौधा लगाकर ऊपर से मिट्टी डालकर पौधे के चारों ओर से घेरा बनाकर एक गोल कियारी बना दें। फिर उसमें पानी डाल दें। ध्यान दें कई बार पौधे सही से नहीं लगने के कारण मुरझाने लगते हैं। ऐसे में उस पौधे को पानी अधिक मात्रा में देना बहुत जरूरी होता है।

30 साल तक कराएगा कमाई

नींबू के पौधे लगाने के तीन या साढ़े तीन साल बाद से फल निकलने शुरू हो जाते हैं। नीबू का पौधा लगाने के तीन साल बाद फल देना शुरू हो जाता है लेकिन एक नींबू 100 किलो फल पांच साल बाद देना शुरू करता है। एक पौधे से एक साल में बाजार भाव के हिसाब से औसतन तीन हजार का प्रोडक्शन निकल आता है। एक बार नींबू का बगीचा लगाने पर 30 साल तक रहता है, यानी कि आप 30 साल तक इस फसल से मुनाफा कमा सकते हैं।

कोनसा निम्बू फायदेमंद होगा

आमतौर पर किसान नींबू की कई प्रजातियों की खेती करते हैं. इसमें सबसे ज्यादा मशहूर कागजी नींबू है। इसकी मार्केट में डिमांड तो होती है लेकिन किसान को उतना बेहतर मुनाफा नहीं मिल पाता है। अगर हजारी नींबू की बात करें तो अन्य के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा है। ऐसे में किसान इससे हर साल लाखों का मुनाफा कमा सकता है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now