Agriculture Data: सरकार ने दी किसानों को बड़ी सौगात, अब शुरू हो गया है ये मंच; मिलेगा फायदा

Telangana के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (एडेक्स) और कृषि डेटा प्रबंधन ढांचे (एडीएमएफ) की पेशकश की है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि कृषि क्षेत्र के लिए डिजिटल सार्वजनिक ढांचे (डीपीआई) के रूप में विकसित ए-डेक्स – तेलंगाना सरकार, विश्व आर्थिक मंच और भारतीय विज्ञान संस्थान के बीच की साझेदारी है.

Government Scheme: किसानों के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है. इन स्कीम के जरिए किसानों को काफी राहत देने का काम किया जा रहा है. वहीं, किसानों को आर्थिक मदद भी सरकार की ओर से दी जाती है. इसके अलावा किसानों की आजीविका में भी सुधार लाने का काम सरकार की ओर से किया जा रहा है. इस बीच सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की गई है. दरअसल, तेलंगाना सरकार की ओर से एक खास पेशकश की गई है, जिससे किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (एडेक्स) और कृषि डेटा प्रबंधन ढांचे (एडीएमएफ) की पेशकश की है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि कृषि क्षेत्र के लिए डिजिटल सार्वजनिक ढांचे (डीपीआई) के रूप में विकसित ए-डेक्स – तेलंगाना सरकार, विश्व आर्थिक मंच और भारतीय विज्ञान संस्थान के बीच की साझेदारी है.

आजीविका में सुधार
मंत्री ने कहा, ‘‘एडीईएक्स और एडीएमएफ दोनों उद्योग और स्टार्टअप के जरिए कृषि डेटा के उचित और कुशल उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सही मंच प्रदान करते हैं और विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में डेटा अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा देते हैं. ये पहल तेलंगाना को खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन लाने और किसानों की आजीविका में सुधार करने के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में मदद करती हैं.”

पूरे राज्य में होगा विस्तार
परियोजना के चरण-एक में, ए-डेक्स मंच वर्तमान में खम्मम जिले में तैनात किया गया है और समय के साथ पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा. वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस प्रकार से किसानों की आय में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. साथ ही उनके रहन-सहन में भी आने वाले दिनों में सुधार आ सकता है. 

 
social whatsapp circle 512WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love