कम समय में बनना है अमीर तो करें नाशपाती की खेती, होगा तगड़ा मुनाफा, जाने तरीका

3 Min Read
खबर शेयर करें

Nashpati ki Kheti: कम समय में बनना है अमीर तो करें नाशपाती की खेती, होगा तगड़ा मुनाफा, जाने तरीका आजकल देश के किसान परंपरागत खेती को छोड़ धीरे धीरे जायद और नगदी फसलों की खेती करने में ज्यादा रूचि दिखा रही है। वैसे आज के इस आधुनिक दौर में रासायनिक और वैज्ञानिक विधि से खेती करने का काफी ज्यादा प्रचलन बढ़ गया है. अगर आपको भी खेती करने में रूचि है तो आप भी कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते है आज हम आपको बताने जा रहे है नाशपाती की खेती के बारे में

देश के युवा आजकल खेती को लाभ का धंधा बना रहे है। कम समय में अच्छा उत्पादन करके बेहतर मुनाफा कमा रहे है। इसीलिए में खेती-बाड़ी के तरफ सबका आकर्षण बढ़ गया है क्योंकि खेती-बाड़ी में आजकल फायदे वैज्ञानिक पद्धति से खेती करना और भी सरल हो गया है।

नाशपाती की खेती

दोस्तों अगर आप भी किसान हो या आपकी भी खेती में रूचि है तो आप जल्द फायदा देने वाली नाशपाती की खेती करके काफी अच्छी आमदनी निकाल सकते हैं. लेकिन आपको नाशपाती की खेती करते समय कुछ बातों का विशेषकर ध्यान रखना चहिये।

कम समय में बनना है अमीर तो करें नाशपाती की खेती, होगा तगड़ा मुनाफा, जाने तरीका

बलुई दोमट मिट्टी खेती के लिए सबसे बेहतर

नाशपाती के खेती करने के लिए आपको बलुई दोमट मिट्टी की जरूरत होती है. अगर आप बलुई दोमट मिट्टी में नाशपाती की खेती करते है तो यह आपको अच्छा उत्पादन देती है और इसी मिट्टी में नाशपाती की खेती करना अधिक फायदेमंद होता है।

नाशपाती की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार का विशेष योगदान है. यह फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है इसका सेवन करने से कुपोषण दूर होता है. आलू और समशीतोष्ण फल अनुसंधान केंद्र ने नाशपाती के विभिन्न किस्मों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रजातियों का मूल्यांकन करने के बाद पाया गया कि नाशपाती के बेहतर उत्पादन के किसान इन क़िस्मों की करे खेती। जैसे पत्थर नाग पंजाब नख, पंजाब गोल्ड, पंजाब नेक्टर, पंजाब ब्यूटी और बागूगोसा.जो बेहतर उत्पादन देने के लिए प्रशिद्ध है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।