अब मूंग और उड़द की खरीदी पर किसानों को मिलेगा फायदा,में 25 की बजाय 40 क्विंटल प्रतिदिन हो सकेगी खऱीदी

2 Min Read
खबर शेयर करें

मध्य प्रदेश  के किसानों के लिये सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पीएसएस (PRICE SUPPORT SCHEME) के तहत मूंग और उड़द  (Moong & Urad) की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की बजाये  40 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है।

मध्य प्रदेश  के किसानों के लिये सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पीएसएस (PRICE SUPPORT SCHEME) के तहत मूंग और उड़द  (Moong & Urad) की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की बजाये 40 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है। मध्य प्रदेश में   2021-22 गरमियो के मौसम के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कि भारत सरकार की पीएसएस की गाइड लाइन के अनुसार, उपार्जन के संबंध में 25 क्विंटल प्रतिदिन प्रति किसान खरीद सीमा नियम होने के कारण,  25 क्विंटल से ज्यादा मात्रा लेकर आते हैं तो उन्हें उक्त सीमा के कारण दिक्कत होती है। इस समस्या को तत्काल हल करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसके बाद आज इस छूट के संबंध में भारत सरकार द्वारा प्रमाणित कर दिया गया है।


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।