Weather Today: राजस्थान में जमकर बरसे बादल, 100 किलोमीटर तक जोरदार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Rate this post

मौसम समाचार राजस्थान: होली के दिन से राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में रोजाना हल्की और तेज बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बुधवार रात को बूंदी से टोंक तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहा। तूफानी हवा के साथ बारिश होने से हाईवे पर वाहनों को चलाने में ही खासी परेशानी आई है। इस हाइवे पर रात में आधा दर्जन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। उधर मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अलर्ट यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैै। कोटा, बूंदी, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के लिए अलर्ट जारी है। इन सभी जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश का दौर चलेगा।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love