राजस्थान और मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ,10 अप्रैल तक इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

1 Min Read
खबर शेयर करें

Weather today: राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सुबह से धूप के तेवर तल्ख रहे।

राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सुबह से धूप के तेवर तल्ख रहे। राजस्थान में 16 स्थानों पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 8-9 अप्रेल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।