Weather today: राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सुबह से धूप के तेवर तल्ख रहे।
राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सुबह से धूप के तेवर तल्ख रहे। राजस्थान में 16 स्थानों पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 8-9 अप्रेल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा।

