देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से रंग और रूप बदलता जा रहा है,जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। पश्चिमी विक्षोभ कई राज्यों में बमौसम बारिश की वजह हुआ है, जिससे सड़कों पर पानी भरने से राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली एनसीआर और पश्चिची यूपी में आज दिनभर धूप खिली रही, जिससे तापमान काफी ऊपर चढ़ गया। दोपहर में लोगों को गर्मी भी पसीने की वजह बनी, जिससे बचाव को लोग विद्युत यंत्रों का इस्तेमाल करते दिखे। दक्षिणी भारत के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटे बाद देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज काफी बदल सकते हैं। दक्षिणी भारत के राज्य के तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के साथ-साथ तमाम इलाकों में गरज और बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, आंध्र प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
इसके साथ ही तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। साथ ही उत्तर पंजाब, सिक्किम और सौराष्ट्र कच्छ के कई जगह गरज और आंधी के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम का मिजाज काफी बदल सकता है। यहां न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना बनी हुई है। इसके साथ शकहर में मौसम सामान्य बना रहने के संकेत लगाए गए हैं। इसके साथ ही यहां दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

