मौसम अलर्ट: मौसम बनेगा शैतान, मौसम विभाग ने जताई 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना, देखें रिपोर्ट

2 Min Read
खबर शेयर करें

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा और गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश हो सकती है।वही गुना और श्योपुर में ओले गिरने की आशंका है।इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के साथ अनूपपुर, जबलपुर, मंडला और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं हवा की रफ्तार तेज हो सकती है।

इन क्षेत्रों में ओले गिरने की आशंका

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में जून के पहले सप्ताह तक बारिश और आंधी के जारी रहने का अनुमान है।आज सोमवार को भी करीब 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और एक दर्जन ओला की संभावना जताई गई है।जबलपुर में 30 मई के बाद पारा चढ़ने की संभावना है।इधर, आज ही जम्मू-कश्मीर में एक और विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से तीन जून तक गर्मी से राहत बनी रहेगी।वही तापमान के भी बढ़ने के आसार कम है। आगामी दो जून तक भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

एमपी मौसम विभाग की मानें आज मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश को लेकर ऑरेंज जारी किया गया है।यहां अगले 3 दिन बारिश के साथ 50Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा की रफ्तार से हवा चल सकती है।इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा और गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश हो सकती है।वही गुना और श्योपुर में ओले गिरने की आशंका है।इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के साथ अनूपपुर, जबलपुर, मंडला और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं हवा की रफ्तार तेज हो सकती है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में दक्षिण पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवा का घेरा है।मध्य उत्तर प्रदेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। एक अन्य चक्रवाती हवा का घेरा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक बना हुआ है।इसके प्रभाव से अरब सागर से नमी आ रही है और बारिश के आसार बन रहे है।वही आंधी के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।