Today’s Mosam: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, मध्यप्रदेश के इन जिलों में होंगी ताबड़तोड़ बारिश

Climate News Today: मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कुछ इलाकों में बादल डेरा डाले हुए हैं, जहां अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 23 से 26 जनवरी के मध्य कई जिलों में तेज़ वर्षा की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में लोकल लोगों के साथ किसानों को भी सावधान रहने की आवश्यकता हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह ही रीवा, सतना, कटनी और दमोह के कुछ भागों में झमाझम बारिश हुई है। अब जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल विभाग में मद्धम से मद्धम वर्षा की आशंका जताई जा रही है।

Mosam samachar: मौसम विभाग के अनुसार अगर मानें तो 25 से 26 जनवरी के अंतर्गत ग्वालियर-चंबल संभाग और बुंदेलखंड के क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। हालांकि, भोपाल और इंदौर में वेदर क्लियर रहने की आशा भी जताई जा रही है।मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से निरंतर भीषण सर्दी रही थी। पारा 0 डिग्री तक चला गया था। इस दौरान टेंपरेचर में इजाफे से आम लोगों ने चैन की सांस ली हैं। रविवार सुबह भोपाल का टेंपरेचर13 डिग्री सेल्सियस पंहुच गया। पिछले 24 घंटों में ग्वालियर और दतिया में टेंपरेचर सबसे कम रहा। हालांकि, जिन क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं वहां टेंपरेचर कुछ ज्यादा नहीं बढ़ा और वर्षा के कुछ समय बाद यहां सर्दी बढ़ सकती है।

मौसम आज के मौसम समाचार: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। इसका प्रभाव मध्य में 21 जनवरी से दिखने लगा है। 2 दिन बाद पुनह ग्वालियर-चंबल सहित कई जिलों में सर्दी बढ़ सकती है। 22 जनवरी से 3 दिन तक लगभग 10 जिलों में मद्धम से मद्धम वर्षा की भी संभावना है। मतलब जनवरी के आखिरी में सर्दी में थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।22 से 24 जनवरी तक ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड समेत बुंदेलखंड के दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में हल्की बारिश का अनुमान है।

आज का मौसम: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड समेत बुंदेलखंड के दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में हल्की बारिश होने के आसार है। 22 से 26 जनवरी तक सागर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर, बड़वानी, इटारसी, रायसेन, विदिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love