Weather Update: मानसून ट्रफ लाइन शिवपुरी से गुना की ओर खिसक गई। इससे हवा में नमी घट गई, बारिश का सिलसिला थम गया। इस कारण सूरज की तल्खी बढ़ गई और दिन में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। अब तीन दिन तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। क्योंकि बारिश के सिस्टम ग्वालियर से काफी दूर हैं। इस वजह से असर नहीं दिखाएंगे।
इस वजह से असर नहीं दिखाएंगे। सुबह से आसमान साफ होने से तेज धूप निकली। जैसे-जैसे दिन गुजरा, वैसे-वैसे गर्मी बढ़ गई। दोपहर में उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे। अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण गर्मी की चुभन अधिक रही है।
ये सिस्टम सक्रिय, जो ग्वालियर के मौसम को नहीं कर पा रहे प्रभावित
● मासून ट्रफ लाइन ग्वालियर से काफी दूर पहुंच गई है। ग्वालियर इसके उत्तर में आ गया है। आसपास चक्रवातीय घेरा भी नहीं है, इस कारण मौसम प्रभावित नहीं हो पा रहा है।
● बंगाल की खाड़ी में जो कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, वह मध्यप्रदेश के बीच से होते हुए गुजरेगा, इस कारण ग्वालियर में इसका असर नहीं दिखेगा।
● हवा में नमी भी कम है, इस कारण बारिश की संभावना नहीं है।
● गर्मी के कारण स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
यहां जारी किया गया अलर्ट
heavy rain रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।orange alert: गुरुवार और शुक्रवार को देवास, मंदसौर, नीमच, सीहोर, नर्मदा पुरम, धार, गुना, हरदा और रतलाम में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।yellow alert: छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, भोपाल, बेतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, आगर आदि जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
-अधिकतम तापमान-35.9 डिसे
-न्यूनतम तापमान-26.4 डिसे
-कुल बारिश-361.1 मिमी
पारे की चाल
समय तापमान
सुबह 5:30 27.2
सुबह 08:30 29.8
सुबह 11:30 33.4
दोपहर 2:30 35.0

