Mosam Samachar: प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक़सान, यहां अब भी हो सकती हैं बारिश » Kisan Yojana » India's No.1 Agriculture Blog

Mosam Samachar: प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक़सान, यहां अब भी हो सकती हैं बारिश

5/5 - (1 vote)

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम बारिश (Heavy Rain) और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ओलावृष्टि की वजह से रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, आने वाली 9 तारीख तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बे मौसम बारिश (Heavy Rain) ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में बादल चमकने के साथ बारिश हुई। राजधानी भोपाल (Bhopal) इंदौर (Indore), छिंदवाड़ा। विदिशा,उज्जैन, रतलाम, मंदसौर सहित कई जिलों में हुई बारिश हुई। प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि (Rain and Hail) भी हुई जिसकी वजह से रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

आज इन जिलों में होगी बारिश मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, भोपाल, राजगढ़, अशोकनगर, आगर मालवा, भिंड, नर्मदापुरम और इंदौर के साथ ही नीमच और मंदसौर सहित कई अन्य जिलों में भी गरज और चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा इन जगहों पर तेज हवा और बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। आने वाले 9 तारीख तक मौसम के ऐसे बना रहेगा।

किसानों का भारी नुकसान

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते चना, मसूर सरसो मटर की फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह से किसानों में काफी ज्यादा डर का माहौल है। ओलावृष्टि के कारण काफी ज्यादा तबाही मची हुई है। तेज हवा के चलते गेहूं की फसलों को भी नुकसान हुआ है।

सीएम ने दिया भरोसा

ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को मदद का भरोसा दिया है. सीएम ने कहा कि जहां पर ओलावृष्टि उसका सर्वे कराया जाएगा। किसानों का जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी। प्रदेश सरकार किसानों के साथ है।

इस वजह से बदला मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से आ रही हवाओं की वजह से लगातार नमी बनी हुई है। जिसकी चलते ये नमी बारिश में तब्दील हो रही है। अगर हम प्रदेश में तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान खंडवा जिले में 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान राजगढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love

मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े

X
error: Content is protected !!