मौसम अलर्ट: अचानक मौसम ने बदला रूप, मौसम विभाग ने जताई इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

1/5 - (1 vote)

देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे पश्चिमी यूपी और हरियाणा में आज दिनभर धूप खिली रही, जिससे तापमान में काफी इजाफा दर्ज किया गया। उत्तराखंड और पंजाब में भी यही हालत बनी रही है, लेकिन हिमालयन इलाकों में सुबह थोड़ी बर्फबारी होने से तापमान नीचे गिर गया, जिससे सर्दी का एहसास हुआ। इन हिस्सों में दिनबर सर्द हवाओं ने भी मौसम को काफी ठंडा बना दिया।

इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में आज बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा है, जिससे कुछ हिस्सों में मामूली बूंदाबांदी देखने को मिले। इसके अलावा दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर दर्ज किया गया, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन इलाकों में होगी गरज के साथ तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मिजाज एक बार फिर जल्द ही करवट ले सकता है, जिसके कई इलाकों में बारिश की संभावना जताईथ गई है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, कोसली में आसमान बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के हिस्सों में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इसके अलावा दक्षिणी पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के तमाम इलाकों में आंधी और तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी गरज के साथ बारिश के ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है।

जानिए यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी तांडव मचा सकती है। यहां कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। साथ ही 6 से 8 अप्रैल तक बीकानेर, जोधपुर के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में बारिश होने की संभावना जताई है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now