Kisan News: मिर्ची की बंपर पैदावार देने वाली वीपीबीसी 535 किस्म , देखें लाभ, विशेषताएं और कीमत » Kisan Yojana » India's No.1 Agriculture Blog

Kisan News: मिर्ची की बंपर पैदावार देने वाली वीपीबीसी 535 किस्म , देखें लाभ, विशेषताएं और कीमत

5/5 - (1 vote)
Picsart 22 11 23 16 49 25 410
मिर्च की वीपीबीसी 535 किस्म की विशेषताएं देखिए

Kisan News: मिर्च एक ऐसी सब्जी है, जिसकी जरूरत हमेशा रहती है। मिर्ची की खेती कर आप भी काफी सारे पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको मिर्ची की एक ऐसी किस्म बताने वाले हैं जो आपको कम लागत में बंपर पैदावार प्रदान कर सकती है। आज हम आपको मिर्च की वीपीबीसी 535 किस्मत के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे। हम आपको मिर्च की किस्म वीपीबीसी 535 की विशेषताएं, लाभ और कीमत के बारे में बताएंगे।

वीपीबीसी 535 मिर्च की विशेषताएं

• मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म में 15 प्रतिशत ओलेरोसिन होता है। यह मिर्च की किस्म सामान्य मिर्चों की तुलना में अधिक उत्पादन प्रदान करती है।
• मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म की खेती किसान रबी सीजन और खरीफ सीजन दोनों में कर सकते हैं।
• मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म की खेती के लिए प्रति हैक्टेयर 400 से 500 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है, सभी मानकों में ध्यान में रखा जाए तो मिर्च की यह किस्त प्रति हैक्टेयर 150 क्विंटल तक का उत्पादन आसानी से दे सकती है।
• मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म में ओलियोरेजिन नाम का औषधीय गुण भी पाया जाता है। इस वीपीबीसी-535 सिंदूरी काशी मिर्च रंग के पिग्मेंट को सब्जी में रंग बढ़ाने के लिए, सौंदर्य प्रसाधन जैसे कि लिपस्टिक बनाने में भी इसके रंग का उपयोग किया जाएगा, जिससे सिंथेटिक रंग के हानिकारक प्रभावों से देश के नागरिकों को बचाया जा सकेगा।

Kisan news:- kisan news : वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी मटर जो किसानों को मालमाल कर देगी

• मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म की खेती करने के लिए जुलाई/अगस्त के महीनों में नर्सरी अवश्य तैयार कर लेनी चाहिए।
• मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म के पककर तैयार होने के बाद सुर्ख लाल/ सिंदूरी लाल रंग की हो जाती है।
मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म में अधिक उर्वरकों का इस्तेमाल करके मिर्च की फसल का अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
• मिर्च की बुवाई करने से पहले खेत की तैयारी कैसे करें
मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म की बुवाई से पहले खेत की तैयारी करना अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए काफी आवश्यक होता हैं। किसानों को मिर्च की वीपीबीसी-535 किस्म की बुवाई से पहले खेत की तैयारी कुछ इस प्रकार से करनी चाहिए
• मिर्च की बुवाई से पहले खेत की तैयारी करते समय 20 से 30 टन प्रति हेक्टेयर कम्पोस्ट अथवा गोबर की सड़ी हुई खाद का उपयोग करना चाहिए।
• खेत में खाद डालने के बाद मिर्च के बीज बोये जाते हैं। मिर्च की बीज की बुवाई के 30 दिनों के बाद पौधे की रोपाई करते समय पौधों से पौधों की दूरी 45 सेंटीमीटर की होनी चाहिए, ताकि पौधों के बीच में पर्याप्त दूरी बनी रहे। प्रत्येक पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60 सेंटीमीटर की रखनी चाहिए।

आज के मंदसौर मंडी भाव ( Mandsaur Mandi bhav today )

• इस वीपीबीसी-535 किस्म की मिर्च की खेती के लिए ज्यादा उर्वरकों का प्रयोग होता है। मिर्च से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्रति हेक्टेयर 120 किलोग्राम नाइट्रोजन, 80 किलोग्राम फास्फोरस और 80 किलोग्राम पोटाश खेत में डालना चाहिए।
• मिर्च की इस वीपीबीसी-535 किस्म के पौधे फैले हुए होते हैं, यह एन्थ्रेक्नोज रोग के प्रतिरोधी होती है। बुवाई के 95 से 105 दिन में मिर्च पकने लगती हैं और ये मिर्च 10 से 12 सेटीमीटर लंबे और 1.1 से 1.3 सेटीमीटर मोटे होते हैं।

आज के इंदौर मंडी भाव ( Indore Mandi Bhav Today )

 
social whatsapp circle 512WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love

मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े

X
error: Content is protected !!