गर्मियों की फसलों की खरीद शुरू हो गई है।मध्य प्रदेश सरकार ने मूंग की दाल को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया है।इस निर्णय से किसानों ने राहत की सांस ली है।
किसानों का होगा फायदा
देश की प्रत्येक राज्य सरकार किसान हित में कदम उठाना चाहती है।हर राज्य सरकार की कोशिश रहती है कि फसल का वाजिब दाम किसानों को मिले। देश में रबी सीजन की फसलों की कटाई शुरू हो गई है. साथ ही किसान अब उन्हेें मंडी में बेचने के लिए जा रहे हैं।मसलन, केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश में गेहूं खरीद शुरू कर दी गई हैं।वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने भी अब किसानों के हित में कदम उठाया है। किसानों ने राज्य सरकार के निर्णय की सराहना की है।
MSP पर मूंग खरीदेगी राज्य सरकार
मध्य प्रदेश सरकार की कोशिश रहती है कि किसानों को उनकी फसलों का सही दाम मिलना चाहिए।अब राज्य सरकार पिछले साल की तरह इस साल भी ग्रीष्मकालीन मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए तैयार हो गई है।प्रदेश के कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में कैबिनेट के निर्णय की प्रशंसा की है।
किसानों को होगा 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल बेनिफिट
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की इनकम को डबल करने के विजन को आगे बढ़ा रही है।यह निर्णय भी उसी दिशा में लिया गया है।कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 3 सालों से ग्रीष्मकालीन मूंग को एमएसपी पर ही खरीद रही है।पहले किसानों की मूंग 4000 रुपये प्रति क्विंटल खरीद ली जाती थी।अब राज्य सरकार ने उसका भाव बढ़ाकर 7755 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।प्रति क्विंटल किसान को 2 से 3 हजार रुपये का प्रॉफिट हो रहा है। इस सीजन में भी किसानों को फायदा मिलेगा।कैबिनेट में मूंग की दाल को समर्थन मूल्य पर खरीदने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है।
पिछले साल ये रही खरीद की स्थिति
वर्ष 2022 में भी मध्य प्रदेश में मंगू खरीद की गई थी।तब 18 जुलाई से गर्मियों में मूंग को एमएसपी पर खरीदा गया था।पंजीकरण 18 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक किया गया।मूंग का समर्थन मूल्य यानि एमएसपी भी 7 हजार 225 रूपए प्रति क्विंटल की दर तय की गई थी।

