Kisan News: गेहूं खरीदने के लिए सरकार ने शुरू की तैयारियां, योगी सरकार ने बढ़े समर्थन मूल्य का तोहफा, देखें खबर

Rate this post

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अब गेहूं खरीद अभियान चलाने के लिए यहां डिपार्टमेंट ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार योगी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य भी बढ़ाकर किसानों को बड़ी सौगात दी है। जिले में गेहूं खरीद के लिए 49 क्रय केन्द्र बनाए गए है। जिनमें सर्वाधिक पीसीएफ के 41 क्रय केन्द्रों में किसानों से अनाज की खरीद होगी।

हमीरपुर जिले में इस बार लक्ष्य से अधिक 129864 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बोआई किसानों ने की है। जबकि 109752 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बोआई का टारगेट कृषि डिपार्टमेंट ने तय किया था। हालांकि इस साल गेहूं की फसल का रकबा पिछले साल की तुलना में काफी घटा है।

डीएम ने भी गेहंू खरीद अभियान के लिए बैठक कर अधिकारियों को गेहूं क्रय केन्द्रों को संचालित करने और केन्द्रों में सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दे दिए है। अपर जिला खरीद अधिकारी बृजेश यादव ने बताया कि इस साल ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए किसानों को गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बताया कि पंजीकरण कराने के बाद किसान अपना गेहूं मानक के अनुरूप नजदीकी क्रय केन्द्र पर बेच सकते है। गेहूं खरीद अभियान एक अप्रैल से 15 जून तक चलेगा।

49 खरीद केन्द्रों में होगी इस बार गेहूं की खरीद
अपर जिला खरीद अधिकारी ने बताया कि जिले में इस बार गेहूं खरीद अभियान के लिए 49 क्रय केन्द्र बनाए गए है। इनमें पीसीएफ के 41, विपणन शाखा के 7 व भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केन्द्र संचालित होंगे। बताया कि कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, राठ, गोहांड व सरीला में यह गेहूं क्रय केन्द्र संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा पीसीएफ एजेंसी के सहकारी समिति कुरारा, मिश्रीपुर, मंडी समिति कुरारा, कुसमरा, बेरी में क्रय केन्द्र संचालित होंगे।

सरकार ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया
अपर जिला खरीद अधिकारी ने बताया कि इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है। जो पिछले साल की तुलना में 110 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। यहां के उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि जौ का समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विंटल जबकि चना का 5335 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का 6000 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर का 6600 रुपये व सरसों का समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love