MSP 2023: समर्थन मूल्य पर मूंग की 32 और उड़द की 10 जिलों में खरीदी होंगी शुरू, जानिए रेट,नियम और पंजीयन प्रक्रिया

Rate this post

प्रदेश में विपणन वर्ष 2023-24 में मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए आज 8 मई से पंजीयन शुरू होगा। किसान भाई 19 मई तक ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द फसलों का पंजीयन करवा सकेंगे।इसके बाद 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द की खरीदी होगी ।

MP Moong Urad Procurement :  मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए अच्छी खबर है। आज सोमवार से मूंग व उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए पंजीयन शुरू होने जा रहे है, जो 19 मई तक चलेंगे। इसके बाद 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द की खरीदी होगी । राज्य सरकार ने उड़द का समर्थन मूल्य 6600 रुपए और मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। इस भाव में किसान अपनी फसल बेच सकेंगे।

आज से पंजीयन शुरू

एमपी कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश में विपणन वर्ष 2023-24 में मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए आज 8 मई से पंजीयन शुरू होगा। किसान भाई 19 मई तक ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द फसलों का पंजीयन करवा सकेंगे। प्रदेश के 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द का उत्पादन होता है। इन जिलों के किसानों से अपील करता हूं कि वह 8 मई से 19 मई तक अपनी फसल का समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने के लिए खरीदी पंजीयन कराएं।प्रदेश के मूंग के अधिक उत्पादन वाले 32 जिलों में पंजीयन केन्द्र खोले जा रहे हैं। इसी प्रकार उड़द के अधिक उत्पादन वाले 10 जिलों में पंजीयन के लिए केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं।

इन 32 जिलों में मूंग खरीदेंगे

नर्मदापुरम्, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर और बालाघाट।

उड़द की 10 जिलों में खरीदी

जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी एवं बालाघाट

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now