नीमच से लेकर आ रहे थे मंदसौर एमडी नशीला पदार्थ जिससे पुलिस थाना कोतवाली ने मुखबिर तंत्र से पकड़ा इसका विवरण कुछ इस प्रकार है।मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना शहर कोतवाली ने सूचना गंभीरता से लेते हुए बड़ी अधिकारियों को अवगत कराया एवं एनडीपीएस एक्ट को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करें जिसमें सूचना कुछ इस प्रकार थी कि नीमच से होकर दो तस्कर नई टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक पर नशीला पदार्थ मंदसौर के दलोदा में देने की सूचना है
थाना कोतवाली ने नाका नंबर 10 पर नाकाबंदी कर दो संदीप क्योंकि घेराबंदी की जिनके पास से 170 ग्राम एमडी मोटरसाइकिल चालक के पास 200 ग्राम एमडी पीछे बैठे व्यक्ति के पास कुल मिलाकर 370 ग्राम जिसकी कीमत 370000 की गई जिस में लिप्त आरोपियों के नाम मोटरसाइकिल चालक समरथ मेघवाल वह पीछे बैठे व्यक्ति भारत में रहेगी होना बताया एवं 370 ग्राम एमडी कीमत 370000 एवं नई स्पोर्ट्स टीवीएस राइडर जब तक कल ली गई है।
आरोपी विवरण गिरफ्तार किए गए
- समरथ मेघवाल पिता नाथूलाल मेघवाल उम्र 22 निवासी गोल मगरी जिला प्रतापगढ़ होना बताया
- भारत पिता जयदीप बैरागी उम्र 30 निवासी मनासा मार्ग नीमच होना बताया
- 370 ग्राम एमडीएम कीमत 370000
- मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर कीमत 100000
- एंड्राइड मोबाइल फोन कीमत 30,000
सराहनीय कार्य जिन्होंने योगदान दिया
उपरोक्त की गई कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली सहायक उप निरीक्षक कन्हैया लाल यादव हेड कांस्टेबल आरक्षक कमलेश 402 भदोरिया प्रधान आरक्षक मुनव्वर 368 प्रधान आरक्षक अरविंद पुरोहित आरक्षक भानु प्रताप सिंह 236 हरीश यादव 173 आरक्षक नवाज 344 का सराहनीय योगदान रहा जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अलग से पुलक पुरस्कृत किया जाएगा किया जाएगा।

