मंदसौर मंडी मैं अभी पिछले चार-पांच दिनों से अवकाश था जिसकी वजह से किसानों को माल बेचने में काफी परेशानी आई और आज 5 दिनों के बाद मंडी शुरू हुई है और 6 तारीख से लेकर 9 तारीख तक गुना मंडी का अवकाश रहेगा जिसकी वजह से आज लहसुन के सोयाबीन के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है चलिए देखते हैं लहसुन के भाव
मंदसौर मंडी में लहसुन भाव
मंदसौर मंडी में आज फुल साइज लहसुन 7500 से लेकर 8000 तक विकी, मीडियम लड्डू माल 6000 से लेकर 7000 तक रहा है
गेहूं के भाव
गेहूं के भाव की तो गेहूं का भाव आज मंदसौर मंडी में ₹2600 तक अधिकतम रहा है गेहूं के भाव में भी ₹100 की तेजी आज देखने को मिली है
सोयाबीन का भाव
वही सोयाबीन में भी आज ₹100 की तेजी देखने को मिली है मंदसौर मंडी में भाव की तेजी छुट्टी की वजह से भी देखने को मिल रही है अब देखना यह है कि 10 तारीख को पुनः मंडी स्टार्ट होने पर चाहिए भाव बने रहते हैं या भाव में और उछाल आता है
मंदसौर मंडी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं जिससे आपको मंडी भाव की सटीक जानकारी मिल पाए

