मंदसौर मंडी मे लहसुन के भाव में जोरदार उछाल 500 से ₹700 की तेजी देखने को मिली आज देखे लाइव भाव

2 Min Read
खबर शेयर करें

मंदसौर मंडी मैं अभी पिछले चार-पांच दिनों से अवकाश था जिसकी वजह से किसानों को माल बेचने में काफी परेशानी आई और आज 5 दिनों के बाद मंडी शुरू हुई है और 6 तारीख से लेकर 9 तारीख तक गुना मंडी का अवकाश रहेगा जिसकी वजह से आज लहसुन के सोयाबीन के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है चलिए देखते हैं लहसुन के भाव

मंदसौर मंडी में लहसुन भाव

मंदसौर मंडी में आज फुल साइज लहसुन 7500 से लेकर 8000 तक विकी, मीडियम लड्डू माल 6000 से लेकर 7000 तक रहा है

गेहूं के भाव

गेहूं के भाव की तो गेहूं का भाव आज मंदसौर मंडी में ₹2600 तक अधिकतम रहा है गेहूं के भाव में भी ₹100 की तेजी आज देखने को मिली है

सोयाबीन का भाव

वही सोयाबीन में भी आज ₹100 की तेजी देखने को मिली है मंदसौर मंडी में भाव की तेजी छुट्टी की वजह से भी देखने को मिल रही है अब देखना यह है कि 10 तारीख को पुनः मंडी स्टार्ट होने पर चाहिए भाव बने रहते हैं या भाव में और उछाल आता है

मंदसौर मंडी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं जिससे आपको मंडी भाव की सटीक जानकारी मिल पाए


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।