मंदसौर मंडी में नई लहसुन ने इस सीजन का तोड़ा रिकॉर्ड, 11,222 रूपए प्रति क्विंटल बिकी लहसुन की यह क्वालिटी

खबर शेयर करें

आज के मंदसौर मंडी भाव: कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज नई लहसुन की बंपर आवक के साथ-साथ भाव में भी इस सीजन की रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है। कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज नई लहसुन की एक सुपर क्वालिटी का भाव 11,222 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा है। लहसुन की यह क्वालिटी किसान खोखे में लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा मिडियम क्वालिटी की लहसुन के भाव में भी पिछले दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। लहसुन की छोटी और मिडियम क्वालिटी के भाव 2800 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 8050 रूपए प्रति क्विंटल तक देखें गए हैं।

मंदसौर मंडी भाव: कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज प्याज, सोयाबीन और गेहूं के भाव देखे जाए तो जमाने में प्याज की आवक और भाव दोनों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मंदसौर मंडी में प्याज के भाव 150 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 750 रूपए प्रति क्विंटल तक रहे हैं। वही मंदसौर मंडी में सोयाबीन के भाव देखे जाए तो सोयाबीन के भाव 3500 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 5480 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिलें हैं। कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज गेहूं की आवक कल के मुकाबले थोड़ी अधिक देखने को मिली है। मंदसौर मंडी में आज गेहूं के भाव 2000 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 2450 रूपए प्रति क्विंटल तक रहे हैं।

Mandsaur Mandi Bhav Today: व्यापारियों की जानकारी के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में नई लहसुन और प्याज के भाव में हल्की तेजी देखने को मिल सकती है वहीं सोयाबीन के भाव में आने वाले एक सप्ताह तक तेजी की संभावना नहीं है। गेहूं की बात की जाए तो गेहूं के भाव में आवक के हिसाब से हल्का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मंदसौर मंडी में सोयाबीन सरसों के भाव 5500 रूपए प्रति क्विंटल तक देखें गए हैं। आप अपना व्यापार अपने विवेक से करें।


खबर शेयर करें