आज के मंदसौर मंडी भाव: कृषि उपज मंडी मंदसौर में कल के मुकाबले आज नई लहसुन की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंदसौर मंडी में आज नई लहसुन की आवक के साथ साथ भाव में भी हल्की तेजी देखने को मिली है। वहीं मंदसौर मंडी में प्याज की आवक और भाव दोनों लगभग आधी से भी कम रह गई है। कल मंदसौर मंडी में प्याज के भाव सिर्फ 600 रूपए प्रति क्विंटल तक ही रहें थे। मंदसौर मंडी में आज सोयाबीन के भाव में भी हल्की तेजी देखने को मिली है हालांकि सोयाबीन की आवक में स्थिरता देखी गई है। चलिए नजर डालते हैं मंदसौर मंडी की सभी फसलों के ताजा भाव पर।
Mandsaur Mandi Bhav Today: कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज नई लहसुन के भाव 125 रूपए की तेजी के साथ 2900 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 6980 रूपए प्रति क्विंटल तक देखें गए हैं। वहीं मंदसौर मंडी में आज सोयाबीन के भाव लगभग 75 रूपए की तेजी के साथ 3200 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 5575 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिलें हैं। कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज प्याज के भाव देखे जाए तो प्याज के भाव 200 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 800 रूपए प्रति क्विंटल तक देखें गए हैं।
मंदसौर मंडी भाव: मंदसौर मंडी में गेहूं और पुरानी लहसुन के भाव में आज फिर हल्की गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप कृषि उपज मंडी मंदसौर की आज की सभी फसलों के ताजा भाव की जानकारी विडियो क्वालिटी के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं। इसी तरह रोजाना सभी मंडियों के ताजा भाव और किसानों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

