मध्यप्रदेश में लाडली बहनाओ को रसोई गैस सिलेंडर मात्र 100 रूपए में मिलेगा, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

2 Min Read
खबर शेयर करें

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर लाडली बहना योजना लागू कर दी। इस योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 प्रति माह दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाएं, वापस जाते समय संतुष्ट थी। उनमें से कुछ का कहना था कि अब रसोई गैस सिलेंडर मात्र ₹100 का पड़ेगा।

सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी बंद करके लाडली बहना योजना शुरू की

उल्लेखनीय है कि हाल ही में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹1100 हो गई है। यह आंकड़ा छूते ही एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर सुर्खियों में आ गया है। सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी बंद कर दी है इसके कारण स्थिति काफी चिंताजनक बन गई थी परंतु मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत सरकार की तरफ से ₹1000 मिलेंगे। कुछ महिलाओं का मानना है कि सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी बंद करके लाडली बहना योजना के तहत नगद पैसा देना शुरू कर दिया है। जिन परिवारों में महीने में एक सिलेंडर खर्च होता है उनके लिए रसोई गैस सिलेंडर अब मात्र ₹100 का पड़ेगा।

कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा- हमारी सरकार बनवाओ हम 1500 रुपए देंगे

यह योजना मूल रूप से आम आदमी पार्टी की है। जिसका कांग्रेस पार्टी मजाक उड़ा दी थी और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विरोध किया जाता था। केजरीवाल की इस योजना को मुक्त की रेवड़ी कहा गया था, लेकिन मध्यप्रदेश में स्थिति बदल गई है। यहां आम आदमी पार्टी का नामोनिशान नहीं है। उसकी योजना को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के नाम पर लांच कर दिया गया है और विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट कमलनाथ ने घोषणा की है कि यदि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को ₹1500 महीना दिया जाएगा।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।