भारत सरकार ने कृषि उड़ान योजना की शुरुआत की है, इस योजना के माध्यम से किसान अपनी उपज को दूर राज्यों तक बेच सकेंगे।
भारत सरकार ने किसानों द्वारा उत्पादित फसल को परिवहन की मदद से लाभ पहुंचाने के लिए कृषि उड़ान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों की फसल को विमान की मदद से देश के दूसरे बाजार तक समय से पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे किसान की फसल खराब होने से बचेगी और उन्हें उचित मूल्य मिल सकेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही इसका उचित लाभ मिल सकेगा।
इस वर्ष बारिश एवं ओलावृष्टि से जो किसानों को फसलों में हानि हुई है वह इस योजना के द्वारा पूरी की जा सकती है इसके लिए सरकार ने निर्धारित धनराशि तय की है जिसके चलते हैं किसानों को फसलों में कोई नुकसान नहीं होगा। किसानों को फसलों मैं सही लागत व मूल्य नहीं मिलता इसके चलते सरकार ने एक योजना शुरू करें जिसके अंतर्गत किसानों को फसलों में लाभ मिलेगा एवं उनकी कमाई दोगुनी होगी।
इसके लिए निर्धारित धनराशि को राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा साझा किया जायेगा। फलों, सब्जियों और जल्दी खराब होने वाली फसलों की ढुलाई के लिये किसान रेल साधन भी प्रस्तावित किया गया है। इसके तहत जल्दी खराब हो जाने वाले उत्पादों को रेफ्रिजरेटिड डिब्बों में ले जाने की सुविधा होगी। किसान रेलगाड़ियां सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत चलाने का प्रस्ताव रखा गया है।
आवेदन करने के लिए दस्तावेज
इसके योजना के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का मूल निवासी होना चाहिए। उसके पास राशन कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक संबंधित दस्तावेज, उसकी खेत से जुड़े दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो।

