लाडली बहना योजना: महिलाओं को मामा का बड़ा तोहफा, 3000 रूपए की जाएगी किस्त की राशि

Ladli Bahna Yojana : सीएम शिवराज ने कहा, ‘250 रुपए की बढ़ोतरी के साथ, लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को मासिक सहायता बढ़ाकर 3,000 रुपए कर दी जाएगी। इसके अलावा मैं रक्षा बंधन पर कुछ दूंगा।’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘लाडली बहना योजना’ के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता अब बढ़ा दी जाएगी। गुरुवार को सीएम शिवराज ने कहा, ‘इस साल मार्च में शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ के तहत महिलाओं को प्रतिमाह दी जाने वाली वित्तीय सहायता मौजूदा 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपए की जाएगी। इसमें समय-समय पर 250 रुपए की बढ़ोतरी होगी।

‘मामा’ रक्षाबंधन के दिन देंगे उपहार हालांकि सीएम

शिवराज ने ‘लाडली बहना योजना’ के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता कब से बढ़ाई जाएगी इसे लेकर अभी कोई तारीख नहीं बताई है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को एक और ‘उपहार’ देंगे। बता दें कि सीएम शिवराज ने गुरुवार को ‘लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत 1.25 करोड़ से अधिक बहनों को तीसरी किस्त के ₹1209 करोड़ का अंतरण किया।

सीएम शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा, ‘250 रुपए की बढ़ोतरी के साथ, , लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को मासिक सहायता बढ़ाकर 3,000 रुपए कर दी जाएगी। इसके अलावा मैं रक्षाबंधन पर कुछ दूंगा।’ गौरतलब है कि एमपी में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

बहनों का हो रहा सशक्तिकरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई फैसले लिए गए हैं। लाडली बहन योजना के तहत हर महीने ₹1000 दिए जा रहे हैं। बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। छात्राओं को फ्री में शिक्षा दी जा रही है। स्थानीय निकाय के चुनाव में आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ रही हैं। वे सशक्त हो रही हैं। समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ रहा है।

बहनों से बात करेंगे ‘मामा’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राखी से पहले 27 अगस्त को वह लाडली बहनों से टीवी के जरिए बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान में आपको एक और उपहार दूंगा। हालांकि वह उपहार क्या होगा? मुख्यमंत्री ने इसका कोई खुलासा नहीं किया।

बता दें कि मध्य प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2,60,23,733 है। साथ ही कुल 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 18 में उनकी संख्या पुरुषों से अधिक है। इनमें आदिवासी बहुल बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अलीराजपुर और झाबुआ जिले भी शामिल हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि नई महिला मतदाताओं की संख्या में 2.79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पुरुष मतदाताओं के लिए यह 2.30 फीसदी है। 13.39 लाख नए मतदाताओं में से 7.07 लाख महिलाएं हैं। ऐसे में ‘मामा’ का यह ऐलान चुनाव से पहले बड़ा दांव माना जा रहा है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love