मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान 5 मार्च को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में सभी गरीब बहनों को सीएम सेवा द्वारा हर महीने दिया जाएगा।मध्य प्रदेश की बहनों को सीएम शिवराज ₹1000 महीने मतलब ₹12000 1 साल में देंगे जिससे महिला सशक्तिकरण होगा उन्होंने कहा की औरत लक्ष्मी का रूप होती है।
किन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
• आवेदिका के घर में कोई सरकार नौकरी वाला ना हो
• आवेदिका के घर कोई भी सरपंच या नेता ना हो
• आवेदिका के नाम पर 1 या 1 से अधिक एकड़ की जमीन ना हो
• आवेदिका के नाम पर कोई भी गाज न हो
• आवेदिका के घर की आय संपति 2,5 लाख से कम हो
• इन सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा वहीं जिन महिलाओं कि घर में कोई भी घर नेता या
• सरपंच होंगे उनको इस योजना के बाहर रखा जाएगा वहीं आ विविका कि घर की यार ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
• इस योजना को अप्लाई करने के लिए आज अधिकार के पास हिंदुस्ता भेज होना बेहद जरूरी है
• आधार कार्ड आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर लिंक हो
• आवेदिका का मोबाइल नंबर
• आवेदिका की समग्र आईडी
• लाडली बहना योजना का फॉर्म
• आवेदिका का पासबुक

