लाडली बहना योजना में सिर्फ इन दस्तावेजों से उठाएं लाभ, लाभार्थियों को मिलेंगे इतने रूपए, देखें योजना

2 Min Read
खबर शेयर करें

Ladli bahana yojana: शिवराज सिंह सरकार ने कल्याणकारी लाडली बहना योजना के आवेदन की तिथि जारी कर दी है। इस योजना में राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।

मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी लाडली बहना योजना के आवेदन की तिथि नजदीक आ रही है। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक महीने पहले नर्मदा जयंती के अवसर पर की थी। इस योजना से कम आय वाली महिलाओं को हर महीने की आर्थिक मदद दी जायेगी। आइये जानते है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और कैसे इस योजना के लिए वे आवेदन कर सकती है।

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। योजना के तहत, पात्र बहनों को हर महीने 1000 रुपये कुल 12000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे। ये पैसा सीधा उनके बैंक अकाउंट में हर महीने की 10 तारीख में डाल दिए जायेगा। प्रदेश के 51 हजार 455 गांव में 5 मार्च से यह अभियान चलाया जाएगा। बता दे कि 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जन्मदिन भी है। इस योजना के लिए दो माह तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद उसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

जानें- क्या है पात्रता

• महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
• आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।
• इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है।
• सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरीब महिलाएं पात्र होंगी।
• 5 साल में इन महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए जाएंगे।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

• आधार कार्ड
• आवेदनकर्ता की फोटो
• मोबाइल नंबर
• बैंक खाते की जानकारी
• आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र)
• वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड (कोई एक)
• मध्य प्रदेश के निवासी होने का प्रमाण पत्र


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।