Ladli bahan Yojana :- प्रदेश में कुछ दिनों पहले लाडली बहना योजना को शुरू किया है जिसके बाद आज 10 जून को पहली क़िस्त 1000 रूपये की आनी है इस योजना से लाखो बहना को फायदा मिलेगा आज के दिन गरीब और माध्यम वर्ग की लगभग सवा करोड़ बहनों के खाते में 1000 रूपये आएंगे, बता दे की लाडली बहना की क़िस्त सीधे लाभार्थी बहना के खाते में आयेगी,
लाडली बहना योजना की क़िस्त कब आयेंगी
Ladli bahan Yojana :- बता दे की आज मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर मुख्यालय से शाम 6 बजे राज्य स्तरीय समारोह में एक क्लिक में महिलाओ के खाते में पैसे भेजेंगे, जिसके बाद सभी के खातो में पैसे आन शुरू हो जायेंगे,
Ladli bahan Yojana :- बता दे की लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओ में उत्साह है बता दे की इस योजना की घोषणा मुख्य मंत्री ने 5 मार्च 2023 को की थी जिसके बाद 35 दिन के भीतर 1 करोड़ 25 लाख से अधिक आवेदन आये है साथ ही आवेदको से EKyc भी कराई गई उसके बाद बहनों के खाते में 1 जून से स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी अभियान चलाया गया और इससे पहले भी महिलाओ के खाते में 1 – 1 रुपया भेजा गया है
Ladli bahan Yojana :- बता दे की आज शाम 6 बजे को बहनों के खाते में पैसे भेजे जायेंगे और पत्र महिलाओ के खाते में शाम को 1 हजार रूपये देखने को मिल जायेंगे, प्रदेश के इन दिन को यादगार बनाने के लिए अनेक घतिविधिया की जा रही है साथ ही उत्सव का माहौल भी बना हुआ है “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का लाभ लगभग सवा करोड़ बहनों को मिलना वाला है
Ladli bahan Yojana :- बता दे की 10 जून को शाम 6 बजे लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त जारी होगी जिसको प्रदेश के मुख्य मंत्री राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक में पैसे भेजेंगे, व्ही आप क़िस्त जारी होने के बाद अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना स्टेटस देख सकते है

