किसान के लिए खुशखबरी किसानों के कार्यों को करेगी दोगुनी तेजी से एडवांस मशीनें

4/5 - (1 vote)

agriculture machine किसान के लिए खुशखबरी किसानों के कामों में मिली राहत मार्केट मे आई नई मसीने आज हम किसान भाईयों के लिए ऐसे कृषि यंत्रों की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके खेती से संबंधित कई बड़े-छोटे कार्यों को सरल बना देते हैं.बता दें कि यह सभी उपकरण किसानों के बजट के मुताबिक तैयार किए गए हैं. तो आइए इस लेख में इन सभी उपकरणों के बारे में विस्तार से जानते हैं…

E-Prime Mover Machine

E-Prime Mover Machine से किसान निराई-गुड़ाई व कीटनाशक के कार्य को सरलता से कर सकते हैं. यह मशीन सौर ऊर्जा से चलती है और साथ ही किसान इसे मौसम खराब होने पर बैटरी की मदद से भी चला सकते हैं. किसानों की मदद के लिए इसमें कई तरह के बेहतरीन उपकरण भी दिए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए

Happy Seeder Machine

यह मशीन किसानों के लिए बेहद लाभकारी है. इसकी मदद से खेत में सरलता से जुताई यानी जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुआई हो जाती है. इसकी सहायता से किसान धान की पराली को खेत से कहीं बाहर निकाले बिना ही गेहूं की अच्छे से बुआई कर सकते हैं. ऐसा करने से किसानों को फसल से डबल मुनाफा प्राप्त होगा. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं.

कली रोपण मशीन

इस मशीन का इस्तेमाल किसान खेत में गन्ने की रोपाई और कवकनाशी दवाओं के छिड़काव के लिए सरलता से कर सकते हैं. देखा जाए तो यह मशीन गन्ने की खेती को बहुत सरल बना देती है. इस मशीन को चलाना बेहद सरल होता है, इसे आपको बस ट्रैक्टर के पीछे लगाना है और फिर इसे आपको अपने खेत में चलाना शुरू कर देना है. इस मशीन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं.

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन

इस मशीन से धान की कटाई बेहतरीन तरीके से की जा सकती है. इसके अलावा चना, सूरजमुखी, सरसों, सोयाबीन व गेहूं की कटाई के साथ कुटाई भी की जा सकती है. किसान भाई अगर इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लिंक पर जाएं.

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love