Kisan News: अच्छी कमाई के लिए किस महीने में करें कौन सी सब्जी की खेती, देखें किस महीने में कौन सी सब्जी उगाएं

4 Min Read
खबर शेयर करें

किस महीने में कौन सी सब्जी उगाई जाती है : अगर आप सब्जी का कारोबार करते हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में ऐसी जानकारी लेकर आये हैं जिससे आप हर महीने सब्जी उगा सकते हैं। सब्जी एक ऐसी चीज है जो हमेशा चलती है यह कभी बंद नहीं होता , तो आप इस आर्टिकल से किस महीने में कौन सी सब्जी उगाई जाती है इसकी सभी जानकारी लेकर हमेशा कोई न कोई सब्जी उगा कर बेच सकते हैं। इसके लिए इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें।

कई लोग जो सब्जी बेचते हैं वे बाजार से थोक में सब्जी लेकर गांव – गांव बेचते हैं जिनको ज्यादा कमाई नहीं मिलता। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो खुद सब्जी उगाकर उसे बाजार में बेचते हैं जिनकी काफी कमाई होती है। आज हम उनके लिए ऐसी ही और जानकारी लेकर आये हैं जिससे वे हर महीने जो सब्जी लगता है उसे उगाकर कमाई कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में इसकी जानकारी विस्तार से दिया है तो आप इस जानकारी को फॉलो करके सब्जी की जानकारी ले सकते हैं।

किस महीने में कौन सी सब्जी उगाई जाती है ?

जनवरी से मार्च में उगाई जाने वाली सब्जी

अगर आप सब्जी की खेती करते हैं तो जनवरी से मार्च माह तक शिमला मिर्च , मूली , पालक , बैगन लौकी , तुरई , फूलगोभी , तरबूज , धनिया , मेथी , करेला , गाजर , ग्वार , भिंडी ये सब सब्जियों की खेती कर सकते हैं। ये सब्जियां इन महीनों में अधिक चलती है जिसे बेचकर आप अधिक कमाई कर सकते हैं।

अप्रैल से जून में उगाई जाने वाली सब्जी

अगर आप अच्छी सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो अप्रैल , मई और जून में चौलाई , प्याज , खीरा , ककड़ी , लोबिया , बीन , शरीफा इन सब सब्जियों की खेती आप इन महीनों में कर सकते हैं। गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी यही है। इसकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते है।

जुलाई से सितंबर में उगाई जाने वाली सब्जी

अगर आप गर्मी और बरसात के बिच यानि जुलाई , अगस्त और सितंबर माह में सब्जी उगाना चाहते हैं तो पत्ता गोभी , कोहीराबी , सलाद , ब्रोकोली , गाजर , टमाटर , सौफ के बीज , काली सरसो के बीज , ब्रसल्स स्प्राउड इन सबकी खेती कर सकते हैं। इससे भी अच्छी कमाई होगी।

अक्टूबर से दिसंबर में उगाई जाने वाली सब्जी

ठंड में उगाई जाने वाली सब्जी यानि अक्टूबर , नवंबर और दिसंबर में आप फूलगोभी , पत्तागोभी , गाजर , चुकंदर , बैंगन , टमाटर , आलू , प्याज , सरसो , लहसुन , मेथी , धनिया , ग्वार , इन सब सब्जियों की खेती आप कर सकते हैं। ये ठंड में बिकने वाली सब्जी है।

किस महीने में कौन सी सब्जी उगाई जाती है इसकी जानकारी ये हैं की आप मौसम के हिसाब से सब्जी लगाए। जैसे जनवरी मार्च में शिमला मिर्च , फूलगोभी , गाजर आदि। बरसात में गाजर , टमाटर , आलू , प्याज आदि। ठंड के दिनों में धनिया , मेथी , लहसुन , बैगन , टमाटर आदि। इस सब सब्जियां उगाकर आप बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।