किसानों को मोटर पंप पाइपलाइन बनाने के लिए सरकार दें रहीं 80% पैसा, ऐसे करें आवेदन और उठाएं लाभ

Rate this post

Irrigation Subsidy:-नमस्कार दोस्तों आज का यह आर्टिकल केवल आप किसानों के लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले हैं। कि सरकार हमें पाइपलाइन बनाने के लिए कितनी सब्सिडी देने जा रही है। हम कहां आवेदन कर रहे हैं | और कौन से किसान इस योजना के पात्र हैं। लेकिन दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें सबसे पहले हमें यह जानकारी मिलती है, कि हम इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी देने जा रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार एचडीएफ और टीवीसी पाइपलाइनों के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी।

Irrigation Subsidy सिंचाई सब्सिडी क्या है ?

Bharat एक Krishi आधारित देश है यहां पर अधिकांश लोग Krishi के कामों को कर कर अपना जीवन यापन करते हैं। वैसे आप लोगों ने देखा होगा, कि के खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी कर सकता होती है। क्योंकि इसके बिना फसल की पैदावार अच्छी नहीं होगी लेकिन कई बार किसान अपने खेत की सिंचाई करने के लिए प्राप्त मात्रा में पानी की बर्बादी करते हैं।क्योंकि पानी को एक जगह इकट्ठा करने का कोई स्रोत नहीं होता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सिंचाई Pipeline अनुदान Yojana की शुरुआत की है जिसके तहत खेतों को आप हमसे पहुंचा सकते हैं। जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है। और साथ में अपने पाएंगे योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा तभी जाकर आपको सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना का लाभ मिलेगाI Irrigation सरकार कवरेज बढ़ाने के लिए PDMC योजना के तहत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छोटे और सीमांत किसानों को सांकेतिक इकाई लागत का 55% और और Kisan के लिए 45 प्रतिशत की दर से वित्तीय सहायता सब्सिडी प्रदान करती है।

सिंचाई का सर्वोत्तम प्रकार कौन-सा है ?

Irrigation ड्रिप सिस्टम कई अलगअलग पौधों को सींचने के लिए ड्रिप सिंचाई सबसे जल-कुशल तरीका है। मिट्टी की मिट्टी में पानी डालने का यह एक आदर्श तरीका है। क्योंकि पानी धीरे धीरे लगाया जाता है। जिससे मिट्टी पानी को सोख लेती है। और अपवाह से बचती है। ड्रिप डिवाइस पानी के एक अंश का उपयोग करते हैं जो ओवरहेड स्प्रे डिवाइस उपयोग करते हैं।

सिंचाई पाइपलाइन योजना के उद्देश्य

पाइपलाइन योजना का मुख्य उद्देश्य योजना को नलकूपों या कुओं के sprinkler irrigation माध्यम से बर्बाद हुए बिना खेतों तक पहुंचाना है। ताकि Irrigation पाइपलाइन योजना का लाभ लेकर एक किसान आसानी से 20 से 25 प्रतिशत पानी की बचत कर सकता है। सिंचाई Pipeline Subsidy योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य, किसानों के लिए सिंचाई को pvc pipe आसान बनाना है। साथ ही पाइप लाइन से पानी डालकर भी बचत की irrigation departmentजा सकती है। हालांकि अब तक राज्य में अधिकांश किसान नालियों के माध्यम से सिंचाई करते हैं, जिसक परिणाम पानी की अधिक बर्बादी होती है।

सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी योजना के लिए दस्तावेज

किसान का निवासी प्रमाण पत्र
आवेदक का आधार कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नहीं है
पहचान कार्ड
पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
आधार कार्ड
भूमि अतिक्रमण
पाइप बिल

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love