किसानों को सरकार जलाशय बनाने के लिए दें रहीं बंपर सब्सिडी, किसान ऐसे उठाएं योजना का लाभ

4 Min Read
खबर शेयर करें

Kisan Yojana 2023: सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस काम में केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी किसानों को अपने स्तर पर लाभ पहुंचा रही हैं। इसके लिए राज्य स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ उठा कर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को जलाशय निर्माण के लिए 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। जलाशय निर्माण योजना के लिए इतनी भारी सब्सिडी देने के पीछे सरकार का उद्देश्य किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है। बता दें कि निरंतर गिरते भू-जल और खेती के लिए पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार खेत में जलाशय का निर्माण करने पर 80 प्रतिशत तक खर्चा स्वयं उठाएंगी। किसान को सिर्फ 20 प्रतिशत ही पैसा लगाना होगा। यानि किसान मात्र 20 प्रतिशत रुपए खर्च करके अपने खेत में जलाशय बनवा सकते हैं। इसके लिए इच्छुक किसान आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

क्या है जलाशय योजना हरियाणा

गिरते भू-जल स्त्रोत को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को अपने खेत में जलाशय यानि तालाब बनाने के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र किसान या किसान समूहों को लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों को सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों जैसे- ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई, माइक्रो-इरिगेशन सिस्टम पर भी अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए किसानों को 70 से 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इस योजना में आवेदन करके किसान अपने खेत में जलाशय का निर्माण करवा सकते हैं। इससे उन्हें हर समय सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। वहीं सूक्ष्म सिंचाई यंत्राें पर भी सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

जलाशय बनावने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा में किसानों को अपने खेत में जलाशय बनवाने पर सरकार की ओर से व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने वाले किसान को 70 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जाती है। वहीं किसान समूहों के सदस्यों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार की ओर से जलाशय बनाने के लिए 2185 लाभार्थियों को करीब 54.90 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। वहीं 2584 अन्य लाभार्थियों को 64 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसी प्रकार सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों पर राज्य सरकार की ओर से ड्रिप, मिनी-स्प्रिंकलर और पोर्टेबल-स्प्रिंकलर माइक्रो-इरीगेशन सिस्टम पर 58 हजार एकड़ खेतों के 19517 लाभार्थियों को 179.39 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इसलिए किसान जल संरक्षण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

हरियाणा में जलाशय बनवाने के लिए सब्सिडी हेतु किसान कहां करें आवेदन

यदि आप हरियाणा के किसान हैं और आप अपने खेत में जलाशय बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए सरकार की ओर से किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। किसान इस योजना की अधिक जानकारी के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cadaharyana.nic.in/ पर जाकर ले सकते हैं। इसके अलावा किसान सूक्ष्म सिंचाई एवं कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण में संपर्क करके इसकी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा में जलाशय बनवाने हेतु सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान का परिवार पहचान कार्ड
किसान का आधार कार्ड
किसान का निवास प्रमाण-पत्र
किसान के बैंक खाते का विवरण
किसान के खेत के कागजात
किसान का मोबाइल नंबर आदि।

source by – tractor junction


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।