किसानों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने की नई घोषणा,इस प्रकार मिलेंगी किसानों को मदद, ऐसे उठाएं लाभ

5/5 - (1 vote)

विदिशा दौरे पर किसानों के नुकसान पर शिवराज ने कहा कि ₹32000 मुआवजा व नुकसान की भरपाई करी जाएगी देखे क्या कहा। इस फसल वर्ष में हुई भारी भारी बारिश और ओलावृष्टि खराब मौसम को देखते हुए मामा ने इस बार विदिशा दौरे पर किसानों को राहत देने की बात कही है और मध्य प्रदेश के विपक्षी भी राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है कि सरकार अपने राज्य के किसानों को ध्यान नहीं रख रही तब मामा ने जवाब देते हुए कहा कि हम मुआवजे के लिए सर्वे कर रहे हैं किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने की कोशिश करेंगे इसी पर हम नीतियां व घोषणा कर रहे हैं l

विदिशा दौरे पर सीएम शिवराज

विदिशा दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पटवारी किसान आदि से मुलाकात करें नुकसान के बारे में जाना को सर्वे के बारे में जायजा लिया कि कैसे करेंगे किसे फायदा पहुंचा जाएगा। वे विदिशा के खेड़ी गुर्दा गुलाब खेड़ी आदि गांव के किसानों से चर्चा करें इस दौरान मामा ने बहुत बड़ी बात कही lइस बार किसान खाते में 2 प्लस ₹2000 डालेंगे, इस बार चौधवी किस्त जल्दी आ जाइए।

मुख्यमंत्री ने करिए घोषणाएं

© किसानों की कर्ज वसूली स्थगित कर दी गई है
© किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजा व बीमा से करने की कोशिश की जा रही है l
© जिन किसानों के खेतों में 50% या उससे अधिक नुकसान हुआ है तो उन्हें 32000 तक कंपनसेशन दिया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले ही अधिकारियों को सर्वे के आदेश दे दिए हैं मैं सभी के खेतों पर नहीं पहुंच पाउंगा इसलिए अधिकारियों से कहा कि वे किसानों का ध्यान रखते हुए सही-सही सर्वे करें एवं इसमें कोई लापरवाही ना बरतें अमानवीय तरीके से सर्वेक्षण ना करें। चिंता ना करें सभी किसानों के खेतों का सर्वे होगा

तीन विभाग करेंगे सर्वे

तीन विभागों की मदद से कि किया जाएगा सर्वे जिससे बेईमानी होने की आशंका भी कम हो जाएगी और पूर्ण इमानदार तरीके से सर्वे हो पाएगा नुकसान की सूची भी पंचायत भवन पर लगाई जाएगी किसान फसल नुकसान से पूरी तरह टूट जाता है अपना खून पसीना लगाता है तो उसको लाभ पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस साल फसल वर्ष में ओलावृष्टि बारिश और भी मौसमी आपदाएं देखने को मिली जिसकी वजह से किसान टूट गया है बड़ी मेहनत कर कर वह फसल उगाता है और इस बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से उसकी फसलें खराब हो जाती है तो सरकार उन्हें लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगी धन्यवाद।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love