Kisan news: इस प्रकार कर सकते हैं‌ गमलों में इन पांच फलों की खेती

Rate this post

इस प्रकार कर सकते हैं‌ गमलों में इन पांच फलों की खेती।

ऐसे कई फल हैं, जिन्हें उगाने के लिए बड़ी जगह व गार्डन की आवश्यकता नहीं है. उन्हें आप गमलों में भी उगा सकते हैं. आइए उनपर एक नजर डालें

अगर आपके पास फल उगाने के लिए कोई बड़ी जगह या गार्डन नहीं है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे बड़े फलों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने टैरेस या बालकनी में भी उगा सकते हैं. जी हां, ये बात सुनकर आपको हैरानी जरुर होगी लेकिन ऐसा संभव है. तो, आइए उन फलों पर एक नजर डालें, जिन्हें गमलों में भी उगाया जा सकता है.

अनार- आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि अनार जैसे कीमती व बड़े फल को आसानी से गमले में उगाया जा सकता है. इसे उगाने के लिए किसी खास तरह की मिट्टी की आवश्यकता नहीं है. लेकिन गर्मी के दिनों में इसके पौधों में नियमित रूप से पानी देना आवश्यक है. इसके अलावा, अनार के पौधे को भरपूर मात्रा में धूप की आवश्यकता होती है. इस बात का ध्यान रखना होगा. इसलिए, इसे घर में ऐसी जगह रखें, जहां 6 से 8 घंटे धूप मिलती रहे.

इस प्रकार कर सकते हैं‌ गमलों में इन पांच फलों की खेती

संतरा- संतरा को भी गमले में उगाना संभव है. इसके लिए बस गमला ऐसा लेना होगा, जिसमें पानी की निकासी ठीक तरह से हो सके. इसके अलावा, गमला का आकार भी बड़ा होना चाहिए ताकि पौधों को बढ़ने में कोई रुकावट ना हो. वहीं, पानी भी नियमित रूप से देना आवश्यक है लेकिन ज्यादा नहीं. इससे पौधे खराब हो सकते हैं. इसके अलावा, इसे भी धूप वाले इलाके में रखना होगा.

आम- वैसे तो आम के लिए बड़ी जगह या गार्डन की आवश्यकता होती है लेकिन इसके कुछ ऐसे भी किस्म हैं, जिन्हें गमले में उगाया जा सकता है. आम के पौधों से फल लेने के लिए समय-समय पर आर्गेनिक खाद भी देना होगा. इसके अलावा, इसके पौधों के लिए गमला भी बड़े साइज का लेना होगा.

IMG 20230424 WA0103

अमरुद- आप अमरुद को भी गमले में उगा सकते हैं. इसके पौधे कई किस्म के होते हैं. गमले में अमरुद को उगाने के लिए आपको ग्राफटेड पौधे का इस्तेमाल करना होगा. गर्मियों के दिन अमरुद उगाने के लिए उपयुक्त होते हैं. इसके पौधे को हर तरह की मिट्टी में लगाया जा सकता है. इसको लगाने के लिए कम से कम 15 से 20 इंच के गमले की आवश्यकता होती है. इसके अलावा, इसमें समय-समय पर खाद देने की भी जरूरत पड़ती है.

अमरक- इसका पौधा भी घर के गमले में आसानी से लगाया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए पॉट के साइज का ध्यान रखना होगा. अमरक उगाने के लिए गमला कम से कम 18 से 20 इंच का होना चाहिए

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love