Kisan news : ₹100000 से ज्यादा की कमाई करो 6 महीने में इस खास फसल की खेती

6 Min Read
खबर शेयर करें

यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रही हो जिससे आप मात्र 6 महीनों के अंदर ₹100000 से ज्यादा की कमाई कर सको तो अब आपको चिंतित नहीं होना है हम आपको यहां पर एक किसी खास फसल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी यदि आपके कि करना शुरू कर देते हो तो आप आसानी से मात्र ₹100000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो लेकिन उस फसल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार उसका नाम क्या है और इसके क्या उपयोग है और इसी के साथ में आपको यह भी पता होना चाहिए कि कैसे करी जाती है तो चलिए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए इन सभी बातों के बारे में चर्चा करते हैं।

कौन सी फसल की खेती करके 6 महीने में ₹100000 की कमाई करी जा सकती है

जिस फसल की आप मात्र 6 महीने में खेती करके ₹100000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो उस फसल का नाम ग्वारफली है इसका उपयोग ज्यादातर लोग सब्जी के रूप में सेवन करना पसंद करते हैं जिसकी वजह से बाजार में  निरंतर मांग बनी रहती लेकिन वही बहुत कम किसान ऐसे हैं जो इसकी खेती करते हैं जिसके कारण आपको इसका बाजार रेट बहुत अच्छा देखने को मिल जाता है गर्मियों के सीजन में इसके लिए काफी ज्यादा होती है आम बाजार में बात करें तो गर्मियों के सीजन में इसकी रेट ₹50 से लेकर ₹60 किलो तक होती है। तो चलिए जानते हैं अबकी आखिरकार इसकी खेती कैसे करी जाती है।

ग्वार फली की खेती कैसे करे

  • ग्वार फली की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से तैयारी कर लेनी है
  • आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है और उसके बाद रोटावेटर चलाकर खेत की मिट्टी को भुरभुरा कर लेना है
  • इसके बाद में फिर आपको अपने खेत में बेड बनाना शुरू करना है यदि आप इस तरीके से खेती करोगे तो आपको ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा
  • और यदि किसी कारणवश बारी हो जाती है तो आप की फसल भी खराब नहीं होती बेड बनाने के लिए आपको एक बेड से दूसरे पेड़ की बीच की दूरी 1.5 फ़ीट रखनी होगी
  • वही बात करें एक बीज से दूसरे बीच की दूरी तो आपको यह करीब 10 इंच रखनी होगी इस तरीके से यदि आप 1 एकड़ में ग्वार की खेती करते हो
  • तो इसके लिए आपको करीब 3 किलो बीजों की आवश्यकता पड़ सकती है वही इसकी खेती के सही समय के बारे में बात करें
  • तो इसकी खेती करने के सही समय के बारे में तो इसकी खेती आप फरवरी से मार्च के महीने में कर सकते हो और इसके अलावा आप मई-जून जुलाई के महीने में भी इसकी खेती कर सकते हो
  • वही बात करें इसकी खेती के लिए बढ़िया मिट्टी के बारे में इसकी खेती के लिए बढ़िया मिट्टी बलुई दोमट मिट्टी मानी जाती है
  • यदि आपके इलाके में यह मिट्टी नहीं है तो भी आप इसकी खेती कर सकते हो बस आपको मिट्टी के पोषक तत्वों का ध्यान रखना होगा
  • जब एक बार आप अपने खेत में इसके 20 लगा दोगे तब उसके 45 से 50 दिन के बाद में आपको उत्पादन प्राप्त होने लग जाएगा
  • और यह उत्पादन अगले 1 महीने से लेकर 2 महीने तक चलने वाला है
  • अब चलिए जानते हैं कि कैसे आप ग्वार फली की खेती से ₹100000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो ।

और पढै : –

ग्वार फली की खेती से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

ग्वार फली की खेती यदि आप करते हो तो इससे आपको कितना मुनाफा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको एक बार में ग्वार की खेती करने पर कितना पानी प्राप्त हुआ है 1 एकड़ जमीन में यदि आप ग्वार की खेती करते हो तो इससे आपको करीब 40 क्विंटल से लेकर 60 कुंटल तक उत्पादन प्राप्त होगा बाजार में कम से कम इसका रेट आपको ₹15 से लेकर ₹20 किलो के आसपास मिलेगा हम रेट मात्र ₹15 किलो मान कर चलते हैं तो भी आपको करीब ₹7000 की कमाई होगी यदि आपके क्षेत्र में 40 क्विंटल ग्वार फली का उत्पादन होता है और वही यदि आपको इसका रेट ₹20 किलो मिल जाता है तो फिर बढ़कर ₹80000 हो जाएगी जैसा कि हमने आपको बताया है 2 सीजन है इसकी खेती करने की तो यदि आप दूसरे सीजन में भी इसकी खेती कर लेते हो और आपको एक सीजन में ₹60000 की कमाई होती है तो आसानी से आपको 2 सीजन में ₹120000 की कमाई हो जाएगी ।


खबर शेयर करें
TAGGED:
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।