Kisan News: किसान ने उगाया 800 ग्राम का एक प्याज, देखिए पूरी खबर और प्याज की रिपोर्ट

3 Min Read
खबर शेयर करें

Kisan News: प्याज की कीमतें इस वक्त काफी गिर गई हैं। एक क्विंटल प्याज का 500 रुपये तक पहुंच गया है। इस बीच हनुमंत शिरगावे के खेत में उगाए गए प्याज के वजन की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है‌।उनके खेत में उगाए गए एक-एक प्याज का वजन 750 से 800 ग्राम पाया गया।

महाराष्ट्र इस किसान का कमाल

Latest Kisan News: महाराष्ट्र में इन दिनों सांगली के रहने वाले किसान हनुमंत शिरगावे अपनी प्याज की फसल को लेकर सुर्खियों में हैं।उन्होंने अपने खेत में गन्ने के साथ-साथ प्याज की फसल भी लगाई थी।प्याज के तैयार हो जाने के बाद जब उसे जमीन से निकाला तो पाया कि ये प्याज सामान्य आकार से काफी ज्यादा बड़े हैं।

किसान ने क्या बताया

हनुमंत शिरगावे के मुताबिक प्याज लगाने के 2, 3 महीने बाद जब उसकी खुदाई की गई तो एक-एक प्याज का वजन 750 से 800 ग्राम पाया गया।पहले उनको लगा कि खाद दूसरा प्याज का आकार बढ़ गया होगा।फिर उन्होंने 20-25 प्याज की जमीनें खोदी, सबके आकार एक जैसे ही दिखे। जब प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है।ऐसे में वक्त में हनुमंत शिरगावे में उगाए गए प्याज के वजन की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। लोग किसान हनुमंत के इस कमाल से हैरान हैं। आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दूर से किसान प्याज के वजन को देखने और उसके बारे में जानने के लिए आ रहे हैं।

प्याज के कीमतों में आई भारी गिरावट

बता दें कि प्याज की कीमतें इस वक्त काफी गिर गई हैं। एक क्विंटल प्याज का 500 रुपये तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में प्याज के दाम चार साल के निचले स्तर पर हैं। पिछले तीन साल से प्याज औसतन 2,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है।इस साल की शुरुआत में लासलगांव बाजार में 11 लाख 62 हजार क्विंटल लाल प्याज की आवक हुई थी।उस समय प्याज का औसत भाव 1392 रुपये प्रति क्विंटल था।फरवरी महीने में प्याज के रेट में तकरीबन 800 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है।इस वक्त बाजार में प्याज का रेट गिरकर 500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।