Kisan News: किसान ने उगाया 800 ग्राम का एक प्याज, देखिए पूरी खबर और प्याज की रिपोर्ट

1/5 - (1 vote)

Kisan News: प्याज की कीमतें इस वक्त काफी गिर गई हैं। एक क्विंटल प्याज का 500 रुपये तक पहुंच गया है। इस बीच हनुमंत शिरगावे के खेत में उगाए गए प्याज के वजन की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है‌।उनके खेत में उगाए गए एक-एक प्याज का वजन 750 से 800 ग्राम पाया गया।

महाराष्ट्र इस किसान का कमाल

Latest Kisan News: महाराष्ट्र में इन दिनों सांगली के रहने वाले किसान हनुमंत शिरगावे अपनी प्याज की फसल को लेकर सुर्खियों में हैं।उन्होंने अपने खेत में गन्ने के साथ-साथ प्याज की फसल भी लगाई थी।प्याज के तैयार हो जाने के बाद जब उसे जमीन से निकाला तो पाया कि ये प्याज सामान्य आकार से काफी ज्यादा बड़े हैं।

किसान ने क्या बताया

हनुमंत शिरगावे के मुताबिक प्याज लगाने के 2, 3 महीने बाद जब उसकी खुदाई की गई तो एक-एक प्याज का वजन 750 से 800 ग्राम पाया गया।पहले उनको लगा कि खाद दूसरा प्याज का आकार बढ़ गया होगा।फिर उन्होंने 20-25 प्याज की जमीनें खोदी, सबके आकार एक जैसे ही दिखे। जब प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है।ऐसे में वक्त में हनुमंत शिरगावे में उगाए गए प्याज के वजन की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। लोग किसान हनुमंत के इस कमाल से हैरान हैं। आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दूर से किसान प्याज के वजन को देखने और उसके बारे में जानने के लिए आ रहे हैं।

प्याज के कीमतों में आई भारी गिरावट

बता दें कि प्याज की कीमतें इस वक्त काफी गिर गई हैं। एक क्विंटल प्याज का 500 रुपये तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में प्याज के दाम चार साल के निचले स्तर पर हैं। पिछले तीन साल से प्याज औसतन 2,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है।इस साल की शुरुआत में लासलगांव बाजार में 11 लाख 62 हजार क्विंटल लाल प्याज की आवक हुई थी।उस समय प्याज का औसत भाव 1392 रुपये प्रति क्विंटल था।फरवरी महीने में प्याज के रेट में तकरीबन 800 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है।इस वक्त बाजार में प्याज का रेट गिरकर 500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love