चुनाव नजदीक आते ही राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान राज्य में नयी नयी योजना की सौगात दे रहे है। 03 फरवरी को हुए कार्यक्रम में चौहान जी ने किसानों के खाता में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राशि जमा की, और साथ में प्रदेश में नयी योजना लाडली बहना योजना की सौगात दी जिसमे प्रदेश की कन्याओं को 12 हज़ार रु. सालाना मिलेंगे।
मध्यप्रदेश के किसान परिवार को अब साल भर में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कुल 22 हजार रुपए की सहायता मिलेगी। इससे आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के परिवार को बड़ी राहत प्राप्त होगी। मप्र और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि से किसान परिवार का कुल खर्च में से कुछ हद बोझ कम होगा।
किसान परिवार के घर में अभी तक 6 हजार रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और 4 हजार रुपए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के प्राप्त हो रहे थे। अब इन किसान परिवारों को 12 हजार रुपए लाड़ली बहना योजना के भी मिलेंगे। इस प्रकार एक साल में किसान परिवार को 22 हजार रुपए वार्षिक मिलना शुरू होंगे। लाड़ली बहना योजना में हर साल 12 हजार करोड़ रुपए और 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
इस तरह मिलेंगे 22 हज़ार सालाना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि – 6 हजार रुपए
- मुख्यमंत्री किसान – कल्याण योजना – 4 हजार रुपए
- लाड़ली बहना योजना – 12 हज़ार सालाना
Source by – kisaannews

