Kisan Credit Card कैसे बनता हैं 2o21 FREE ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

खबर शेयर करें

Kisan Credit Card कैसे बनता हैं

हेलो फ्रेंड्स इस आर्टिकल में आपको किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan credit card ) कैसे बनता है और साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है ये कैसे किसानो को लोन ( KCC loan ) देदा है और कैसे रिटर्न लेता है और किसान क्रेडिट कार्ड से किसानो को कोई फायदा ( benefit ) है या नहीं किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन आवेदन ( online apply कैसे करते है इन सभी पर आपको पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे

Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है

किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan credit card ) किसानो को आसानी से लोन उपलब्ध करवाने के लिए करि गई थी इस कार्ड की सहयता से आप खेती से संबधी खर्चे जैसे बुवाई के लिए बीज, खाद, उपकरण और साथ ही कृषि संबधी खर्च के लिए कर सकते है अपनी फसल बेचने के बाद आप इस Kisan credit card loan का भुगतान आसानी से कर सकते है जिससे आपके पास यदि खेती करने के लिए बीज खाद उपकरण के लिए पैसे नहीं तो भी आप किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से कम ब्याज पर लोन लेके खेती क्र सकते है

 

Kisan credit card कैसे बनया जाता है

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन वही कर सकता है जिसको PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ मिल रहा है अगर आपको PM समान निधि योजना के अंतर गत जो साल के ६००० रूपए गवर्मेंट देती है वह आपको मिलते है तो ही आप ऑनलाइन KCC  आवेदन कर सकते है

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Step 1

सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कलयाण मंत्रालय की तरफ से चलाये जाने वाली वेबसाइट जो की CSC की सहायता से चलाई जाती है इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हो

Kisan Credit Card कैसे बनता हैं

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Step 2

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Apply New KCC का ऑप्शन मिलता उसे आपको क्लिक करना है और वह पर आईडी और पासवर्ड मांगता है यदि आपके पास डिजिटल सेवा का आईडी है तो आपको उसमे आईडी पासवर्ड डालना है और यदि आपके पास आईडी नहीं है तो आप आस पास के किसी CSC सेंटर जाकर आगे का प्रोसेस करवा सकते है जिसके बाद आप इस वेबसाइट में लॉगिन हो जाओगे

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Step 3

अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको किसान का आधार कार्ड नंबर मांगेगा आधार नंबर डालने के बाद समिट पर क्लिक कर देना है जिसके बाद अगले पेज पर किसान की पूरी डिटेल ऑटोमेटिक ही आ जाएगी यह डिटेल PM किसान  योजना में किसान ने डाली रहती है तो यह स्वतः ही यह फील हो जाती है यह किसान की सारी डिटेल शो होती जिसमे किसान की PM समान निधि योजना की आईडी भी दिखाई देती है इस डिटेल को एक बार आपको चेक कर लेना है आगे आपको ३ ऑप्शन मिलते है जिसमे आपको न्य किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देना है या फिर पुराने कार्ड की लिमिट बदनी है या किसी बंद हुए कार्ड को पुनः वापस एक्टिव करवाना कहते हो उसे सेलेक्ट करे आगे की प्रोसेस नई कार्ड के अनुसार है आगे आपसे लोन की रकम पूछी जाएगी जो आपको आपकी जमीन की कीमत के अनुसार डालनी है आप अपने मन से कुछ भू राशि नहीं भर सकते बाद में बैंक इसमें चैंजेस कर सकती है इसके बाद आपको २ बीमे ऑफर किये जायेंगे यदि आपको लेना हो तो आप yes अन्यथा उसे no  कर देना है और अपने पुरे फॉर्म को भरना है और फॉर्म को समिट कर देना है जिसके बाद आपको आपके आवेदन की एक रेफ़्रेन्स आईडी भी दी जाती है

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Step

 

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Step 4

आवेदन को समिट करने के बाद वह पेमेंट का ऑप्शन आता है झा आपको इसमें ३५ रूपए का पेमेंट करना पड़ता है पेमेंट करने के लिए आपको मेक पेमेंट का ऑप्शन चुनना है और पेमेंट पूरा करना है जिसके पास एक pdf डाउनलोड होगा

 

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Step 5

जिसके बाद उस PDF को आपको प्रिंट निकल कर उसके साथ आपको आपकी बैंक की पासबुक और आधार कार्ड और खतौनी को साथ में लगा कर उस बैंक में जाना है झा आपका PM किसान समान निधि का पैसा आता है और उससे आपको किसान क्रेडिट कार्ड लेना है तो वह जाकर उसे जमा कर दे जिसके बाद यदि सभी दस्तावेज सही है और आप उनके क्राइटेरिया में आते हो तो वह किसान क्रेडिट कार्ड अप्रोवे कर देंगे

 

Kisan Credit Card ऑफलाइन आवेदन

ऑफलाइन आवेदन में आपको बैंक जाकर एक फॉर्म दिया जाता है पूरी डिटेल आपसे मेनुअल रूप से भरवाई जाती है और उसके बाद कुछ दिनों के बाद वह आपका किसान क्रेडिट कार्ड अप्रोवे करते है यह प्रोसेस सभी बैंक में अलग अलग प्रकार से होती है इस लिए सुनिश्चित रूप से कुछ खा नहीं जा सकता इस लिए आप आपके आस पास की बैंक जाकर ही ऑफलाइन आवेदन की पूरी जानकारी सही मिल पायेगी

 

किसान क्रेडिट कार्ड किसको मिल सकता है  Kisan credit card Eligibility

किसान क्रेडिट कार्ड किसी भी किसान को मिल सकता है आपकी अपनी खेती की जमीं हो या आप किसी दूसरे की जमीन पर काम करते हो या फिर किसी तरह कृषि उत्पादन से जुड़े हो तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल सकता है

 

Kisan credit card के क्या फायदे है

किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप किसी दुकान पर खरीदारी करने के लिए भी कर सकते है आप खाद , बीज , कीटनाशक ,आदि साथ ही आप उससे एटीएम की सहायता से पैसे भी निकल सकते है और अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकते है मान लीजिये आपके कार्ड की लिमिट 4 लाख रूपए है आपने 2 बार 1 लाख – 1 लाख का खर्चा आपने अपने कार्ड से किया उसके बाद आपने कुछ दिनों बाद पुरे पैसे का भुगतान कर दिया उसके बाद आप अपने कार्ड पर पुनः 4 लाख रूपए का उपयोग कर सकते है इस तरह आप उन पेसो का उपयोग कितनी भी बार कर सकते है आप अपनी फसल की पैदावार के खर्च के लिए आप Kisan Credit Card का उपयोग कर सकते है और फसल बेचने के बाद आप उस बकाया भुगतान जमा कर सकते है और इसके लिए आपको कोई भी लोन लेने की आवश्यकता नही है और आपको कोर फसल बिमा भी मिल सकता है

 

Kisan credit card कहा और कैसे मिलता है

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक regional rural bank या फिर सरकारी बैंक या कुछ चुंनिदा प्राइवेट bank में भी अप्लाय कर सकते हो

 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज चाहिए रहते है जैसे पहचान हेतु आइडेंटिटी कार्ड यानि आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी पैन कार्ड डाइविंग लाइसेंस इत्यादि पतित प्रमाण आपकी फोटो और भरा हुआ आवेदन पत्र अगर आपकी लोन राशि किसान क्रेडिट कार्ड से ज्यादा है तो हो सकता है आपको आपकी जमीन बैंक के पास गिरवी रखनी पड़े हो सकता है आपको अपनी फसल को भी ह्यफॉथिकेट करवाना पड़े ध्यान दे हर बैंक के Kisan Credit Card के दस्तावेज कुछ उनके अनुसार अलग हो सकते है और आप दस्तावेजों (Document) की पूरी जानकारी के लिए अपने निकटम बैंक में जाकर पता करे

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • डाइविंग लाइसेंस
  • आपकी फोटो

 

किसान क्रेडिट कार्ड पर किया खर्च या लोन का भुगतान कैसे करते है

इसमे SBI KISAN CREDIT CARD के किसान क्रेडिट कार्ड पर किया खर्च या लोन का भुगतान की विधि है क्युकी अलग अलग बैंको के किसान क्रेडिट कार्ड की भुगतान विधि अलग हो सकती है इसमें में आपको एक ही विदी दी गई है खरीफ की फसल जिसे बोलते है उसका भुगतान १ अप्रेल से ३० सितम्बर तक आपके लिए इस पैसे का भुगतान ३१ जनवरी तक करना होगा और रवि की फसल में लिया गया लोन १ अक्टुम्बर ३१ मार्च  तक जिसका आपको भुगतान ३१ मार्च तक करना होगा और यदि रवि तथा खरीप की फसल दोनों है तो आपको भुगतान ३१ जुलाई तक करना होगा लम्बे समय का कृषि लोन लेने पर १२ महीने में भुगतान (PAYMENT) करना होगा भुगतान करने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड कहते में पैसे जमा करा सकते है

 

KISAN CREDIT CARD पर कितना लोन मिल सकता है किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है

किसान क्रेडिट कार्ड कितना लोन मिलता है या इसकी लिमिट कितनी होती है यह आपकी जमीन का आकर और जमीन की कीमत पर निर्भर करती है और उसमे पैदा होने वाली फसल के अनुसार तय की जाती है आप समज सकते है की आपकी लोन की राशि आपकी जरूरत के हिसाब से ही तय की जाती है अगर आपके पास खेती करने के लिए जमीन काम है तो आपको लोन भी काम मिलेगा और साथ ही आपके किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी हर वर्ष बढ़ सकती है SBI Kisan credit Card और  ICICI Kisan credit card में आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट 10% हर वर्ष बाद बढ़ जाती है जैसे आपने 1लाख की क्रेडिट लिमिट से शुरू करि थी तो 5 वर्ष में आपकी लिमिट बड़ा कर 1.5लाख हो जाएगी आप बहुत सारी बैंको की वेबसाइट पर किसान क्रेडिट कार्ड केल्क्युलेटर का उपयोग करके अपनी लोन की पात्रता चेक कर सकते है और साथ ही आप बैंक जाकर भी अपनी पात्रता के बारे में पूरी जानकारी ओले सकते है

 

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या होती है

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर हर बैंक की अलग अलग हो सकती है साथ ही सरकार की इंस्टेंट सब्सिडी इस्कीम चल रही हो तो आपको उस स्किम का फायदा भी मिल सकता है

 

Kisan Credit Card लेने के साथ क्या सावधानियां रखनी चाहिए

हर बैंक के नियम अलग हो सकते है पर कम राशि के लोन के लिए शायद कुछ भी गिरवी रखने की आवश्यकता न पड़े और अधिक राशि के लोन के लिए बैंक आपसे सिक्योरिटी की मांग कर सकता है जैसे sib 3 लाख तक के लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं मांगता ३ लाख से ऊपर लोन के लिए आपको कुछ गिरवी रखना होता है और अधिक जानकारी के लिए आप आपकी पास की बैंक में जाकर आप जानकारी ले सकते है

नमस्कार किसान भाइयों आशा है KISAN YOJANA  इस पोस्ट में जो हमने किसान क्रेडिट कार्ड कैसे लेना है और कहां से ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है जो तरीके हमने किसान क्रेडिट कार्ड को लेने तथा किसान क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट के बारे में बताएं हैं वह आपको समझ आए होंगे हमने लगभग किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हर एक बात का विवरण इसमें किया है यदि कोई जानकारी इसमें उपलब्ध नहीं है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं और हम संपर्क करके आपको उसकी जानकारी प्रदान करेंगे बाकी आप इस पोस्ट से कितना संतुष्ट है यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप अपने विचार भी नीचे कमेंट में लिख सकते हैं और यदि हमारे द्वारा लिखे गए तरीकों में जो कि किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन आवेदन जैसे हैं उनमें कोई बदलाव हुआ है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर उनसे जानकारी लेवे ताकि आपको कोई असुविधा नहीं हो और यदि आप kisan credit card कैसे बनता है यह पूरी तरह समझ चुके हैं kisan credit card आपको अवश्य देना चाहिए क्योंकि समय-समय पर सरकार द्वारा लोन की राशि पर बहुत सारा लाभ मिलता है जिसमें सरकार आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि में से छूट देकर लोन भरने को कहती है जिसमें आप का बहुत फायदा होता है कभी-कभी लोन की 50% राशि तक माफ हो जाती है जिससे किसानों को बहुत ही लाभ होता है इसीलिए किसानों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए और किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहिए
साथ ही आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आपके विचार कमेंट में जरूर लिखें

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *