जेरिनियम का पौधा इस पौधे की खेती कर लम्बे समय तक कमाए मोटा मुनाफा, इसका तेल ही बना देगा आपको लखपति, 20 हजार रूपये लीटर बिकता है तेल, ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अलग-अलग फसलों की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. एरोमा मिशन के तहत सरकार भी किसानों को बंपर मुनाफा देने वाली फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. लेमनग्रास, खस जैसी तमाम फसलों की खेती के लिए सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक मदद भी प्रदान दी जाती है. जिरेनियम भी कुछ इसी तरह की फसल है, जिसकी खेती कर किसान लाखों का मुनाफा हासिल कर सकते हैं
जिरेनियम के पौधे के बारे में
जिरेनियम एक सुगंधित पौधा है।इस पौधे को गरीबों का गुलाब भी कहा जाता है। जिरेनियम के फूलों से तेल निकाला जाता है जो औषधी के साथ ही और काम भी कई काम आता है। जिरेनियम के तेल में गुलाब जैसी खुशबू आती है। इसका उपयोग एरोमाथेरेपी, सौंदर्य प्रसाधन, इत्र और सुगंधित साबुन बनाने में किया जाता है। पहले इस फसल की खेती विदेशों में ज्यादा होती थी, फिलहाल भारत में भी इसकी खेती अब ठीक-ठाक पैमाने पर की जाने लगी है, जिरेनियम की खेती के लिए कम पानी वाली जगह उपयुक्त होती है
इस पौधे की खेती की पूरी प्रोसेस
लेमनग्रास की तरह इस पौधे को भी कहीं पर भी उगाया जा सकता है. हालांकि बलुई दोमट मिट्टी जिसका PH मान 5.5 से 7.5 तक हो, वह इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है. जिरेनियम की बुवाई से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई कर लें. खेत में जलनिकासी की व्यवस्था करें. इसके पौधे को आप केंद्रीय औषधीय एवं पौधा संस्थान से खरीद कर अपने खेतों में लगा सकते हैं. इस पौधे को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती है. अन्य पौधों की तरह इसको सिंचाई की भी जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में इसकी खेती ज्यादा महंगी नहीं मानी जाती है

जिरेनियम की खेती में खर्च और मुनाफे के बारे में
जिरेनियम की फसल लगाने के लिए 1 लाख रुपये का खर्च आता है. हालांकि, इसका तेल काफी महंगा बिकता है. इसके तेल की कीमत बाजार में 20 हजार रुपये प्रति लीटर तक है. इसके पौधे 4 से 5 साल तक उत्पादन देते हैं तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में आप लगातार 4 से 5 सालों तक लगातार लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं

