इंदौर मंडी में प्याज के भाव में गिरावट, आलू के भाव स्थिर रहें, देखें इंदौर मंडी की सभी फसलों की ताजा लाइव रिपोर्ट

आज के इंदौर मंडी भाव: कृषि उपज मंडी इंदौर में आज प्याज की आवक के साथ-साथ भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। इंदौर महीने में पिछले 1 महीने से प्याज के भाव 10 से 15 रुपए प्रति किलो चल रहे थे वही आज इंदौर मंडी में प्याज के भाव में करीब 2-3 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है। इंदौर मंडी में आज प्याज के भाव 800 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 1150 रूपए प्रति क्विंटल तक रहे हैं। दूसरे राज्य की मंडियों में प्याज की बंपर आवक के कारण इंदौर मंडी से प्याज निकल नहीं रहे हैं। इसलिए प्याज के भाव में गिरावट देखने को मिली है।

Indore Mandi Bhav today: कृषि उपज मंडी इंदौर में आज आलू के भाव में स्थिरता देखी गई है। इंदौर मंडी में आज ज्योति आलू के भाव 10 से 12 रुपए प्रति किलो तक देखे गए हैं। इंदौर मंडी में आलू की आवक देखी जाए तो आज इंदौर मंडी में आलू की करीब 40,000 कट्टों की अवध देखने को मिली है वहीं इंदौर मंडी में आज प्याज की करीब 25 से 30,000 कट्टों तक आवक देखने को मिली है। इंदौर मंडी में पुरानी लहसुन की आवक 12 से 13000 कट्टे और नई लहसुन की आवक 2 से ढाई हजार कट्टों के बीच देखने को मिली है। इंदौर मंडी में नई लहसुन के भाव 60 रूपए से लेकर 75 रूपए प्रति किलो तक रहे हैं। इंदौर मंडी में देसी लहसुन के भाव 35 से 50 रूपए प्रति किलो तक देखे गए हैं।

इंदौर मंडी भाव: इंदौर मंडी के भाव को देखते हुए लहसुन के भाव आने वाले समय में देखे जाए तो वर्तमान भाव से अधिक देखने को मिल सकते हैं। लहसुन का निर्यात बढ़ जाता है तो किसानों को खुशखबरी भी मिल सकती है। वर्ष 2022 को छोड़कर पिछले 3 सालों के मुकाबले इस वर्ष लहसुन के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में लहसुन के भाव में करीब 3000 रूपए प्रति क्विंटल तक की तेजी देखने को मिल सकती है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।

किसान योजना वेबसाइट रोजाना इसी प्रकार से आपको मध्य प्रदेश की सभी मंडियों के ताजा भाव की लाइव रिपोर्ट और किसानों से संबंधित सभी प्रकार की योजनाएं, कृषि लोन और किसानों से संबंधित सभी प्रकार की खबरें प्रदान की जाती है। रोजाना इसी प्रकार से सभी मंडियों के ताजा भाव और नवीनतम कृषि समाचारों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love