किसान ने 101 तरह का बनाया गुड़, जल्द ही मिलेगा 1 लाख रुपये प्रति किलो, जानिए खासियत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले किसान इन दिनों 11,000 रुपये प्रति किलो का गुड़ बना रहे हैं। आने वाले समय में वो जल्द ही 1,00000 रुपये प्रति किलो का गुड़ बनाने की तैयारी कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मुबारकपुर गांव के रहने वाले किसान संजय सैनी (Sanjay Saini) इन 9 दिनों सुर्खियों में है। वो दिनों हजारों रुपये प्रति किलो का गुड़ बना चुके हैं। अब लाख रुपये प्रति किलो का गुड बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आपने शायद अभी तक सोचा भी नहीं होगा कि हजार रुपये किलो का गुड़ भी बिकने लगा और अभी लाखों रुपये पति किलो ताल गुड़ बनाया जाएगा। फिलाह मेरठ में अपना स्टॉल लगाकर • किसान संजय सैनी ने सभी को हैरान कर दिया है। वो अब तक 101 तरह का गुड़ बना चुके हैं।

बता दें कि किसान संजय सैनी सोने के वर्क वाला गुड बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वो बताते हैं कि लोग सोने के

वर्क वाला गुड़ और चांदी के वर्क वाला गुड बनाने – मांग कर रहे हैं।

गुड़ में स्वर्ण भस्म के अलावा 80 तरह की जड़ी बूटियों का इस्तेमाल

like to read :- PM Kisan Tractor Yojana: किसान 50% सब्सिडी पर ले सकते हैं ट्रैक्टर, देखिए कैसे करें आवेदन

 
social whatsapp circle 512WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love