ग्वार वायदा बाजार भाव: ग्वार गम, सीड की कीमतों में NCDCX पर आया उछाल, देखें लाइव तेजी मंदी रिपोर्ट

3 Min Read
खबर शेयर करें

NCDEX पर ग्वार पैक में लागातर तेजी बनी हुई है। ग्वार गम का नवंबर वायदा 10900 के करीब तो सीड का नवंबर वायदा 5500 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

NCDEX पर ग्वार पैक में लागातर तेजी बनी हुई है। ग्वार गम का नवंबर वायदा 10900 के करीब तो सीड का नवंबर वायदा 5500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। 3 हफ्तों में ग्वार गम का भाव 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। ग्वार गम दिसंबर वायदा 11400 के करीब पहुंचा है जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा 5600 पर पहुंचा है। हफ्तों से जारी इस तेजी के क्या कारण हैं? आइए डालते हैं इसपर एक नजर लेकिन इससे पहले जान लेते है कि पहले ग्वार पैक अब और कितना चढ़ा था।

बता दें कि साल 2012 में ग्वार पैक की कीतमों में रिकॉर्ड तेजी आई थी। ग्वार सीड की कीमत 30,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई थी। वहीं ग्वार सीड 1 लाख रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा था।

ग्वार पैक की कीमतों में आई तेजी की वजह पर नजर डालें तो एक्सपोर्ट मांग में लगातार तेजी से इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं अरब, यूरोप में भी इसकी मांग में इजाफा लगातार बढ़ रही है। जबकि पाकिस्तान, सुडान से एक्सपोर्ट में गिरावट आई है। मांग में तेजी के कारण भी ग्वार पैक की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं कम बारिश होने से उत्पादन में गिरावट आई है। बता दें कि अगस्त-सितंबर में बारिश कम हुई थी।

इस बीच सप्लाई में कमी और किसान द्वारा ग्वार का स्टॉक होल्ड किए जाने से भी इसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बता दें कि 80 फीसदी ग्वार यूरोप, सऊदी अरब, रूस और अमेरिका से एक्सपोर्ट होता है।

ग्वार गम की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 महीने में यह 22 फीसदी भागा है। वहीं 1 साल में इसमें 6 फीसदी का उछाल आया है। वहीं ग्वार सीड की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 महीने में यह 21 फीसदी भागा है। वहीं 1 साल में इसमें 5 फीसदी का गिरावट आई हैं।

ग्वार गम का मंडियों में भाव

वर्तमान में भीवानी मंडी में ग्वार गम का भाव 9500 रुपये प्रति क्विंटल, वाली मंडी में 9200 रुपये प्रति क्विंटल, जोधपुर मंडी में 9300 रुपये प्रति क्विंटल और सिरसा मंडी में 9200रुपये प्रति क्विंटल है।

ग्वार सीड का मंडियों में भाव

आदमपुर मंडी में ग्वार सीड का भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल, अलवर मंडी में 4300 रुपये प्रति क्विंटल, भीवानी मंडी में 4700 रुपये प्रति क्विंटल, चुरू मंडी में 4600 रुपये प्रति क्विंटल और बीकानेर मंडी में 4550 रुपये प्रति क्विंटल है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।